टीकमगढ़। ओरछा अपने आप में बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगर है. यहां देश-विदेश से हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं, जिनमें काफी संख्या में विदेशी शामिल होते हैं, जो ओरछा की खुबसूरती देखने आते हैं. हालांकि कोरोना महामारी फैलने से पहले ही ओरछा नगरी को सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा था, मगर प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया. इसी के तहत जिले में ड्रोन कैमरे की निगरानी का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों की निगरानी की जायेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ओरछा के मुख्य मार्गों और भीड़-भाड़ वाली जगहों को सैनिटाइज किया गया है. नगर परिषद सीएमओ प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि ये कार्यक्रम कलेक्टर अक्षय सिंह के आदेश पर हो रहा है. लोगों को हिदायत दी जा रही है कि अपने ही घरों में रहें और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें. किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकें.