टीकमगढ़। शासन द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हितग्राहियों के लिए कलेक्टर हरिष्का सिंह ने एक पहल की है, जिसमें पहली ई-पंचायत का आगाज किया गया. इस दौरान कलेक्टर हरिष्का सिंह और जिला पंचायत के सीईओ हर्षिल पंचोली मौजूद रहे. इस दौरान लोगों को ई- पंचायत की सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया.
दरअसल जनपद पंचायत शिवपुरी को हाईटेक कर नेट से जोड़ा गया, ताकि लोगो को लोकसेवा के सभी दस्तावेज आसानी से मिल सके, जिसमें आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित तहसील की नकल शामिल है. सारे कार्य ऑनलाइन होंगे, जिसमें नया आधार कार्ड निशुल्क बनेगा. वहीं सुधार होने पर 50 रुपया शुल्क लिया जायेगा.
नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कलेक्टर ने एक महिला ज्ञानालय का शुभारम्भ किया, जिसमें महिलाओं को शिक्षित किया जायेगा, जिसमें जनरल नॉलेज की सुविधा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, पढ़ाई जारी रखने की सुविधा दी जायेगी. इसके साथ ही पटवारियों का ऑफिस खोला गया, जिससे किसानों को अपने कामों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इस मौके पर ई-गवर्नेस का अमला, कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.