टीकमगढ़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के कंटेनमेंट घोषित लमेरा गांव में जिला स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बचाव साम्रगी जैसे मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया और बताया कि ये कैसे फैलता है और इससे कैसे बचाव किया जाए. बता दें कि लमेरा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है जो इंदौर से यहां आया था, जिसे आइसोलेट कर दिया गया है. इसके बाद गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
वहीं लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए गांव के 1500 लोगों को घरों में ही राशन, किराना सब्जियां और दूध की सप्लाई की जा रही है और सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. चिकित्सा अधिकारी एम के प्रजापति ने बताया कि ग्रामीणों को पम्पलेट, पोस्टरों के माध्यम से कोरोना वायरस के बारे में जागरुक किया गया और बचाव सामग्री बांटी गई.