ETV Bharat / state

लमेरा में हुआ कोरोना योद्धाओं का हेल्थ चेकअप, दो को भेजा जिला अस्पताल - corona news madhya pradesh

टीकमगढ़ जिले के कंटेनमेंट गांव लमेरा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अन्य विभाग के कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाया गया. इस दौरान ग्रामीणों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

Health camp, Tikamgarh district
स्वास्थ्य शिविर
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 12:10 PM IST

टीकमगढ़। जिले के लमेरा गांव में 14 अप्रैल को एक ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन ने इस कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया था. गांव पूरी तरह से सील कर यहां करीब 70 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, इन पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए यहां एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

कोरोना योद्धाओं का चैकअप

लमेरा में लगे दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 65 पुलिसकर्मियों के साथ ही मौके पर तैनात पटवारी और अन्य विभाग के कर्मचारियों का चेकअप तीन डॉक्टरों ने किया. जांच में 2 पुलिस कर्मियों को छोड़ बाकी सभी स्वस्थ्य पाए गए. दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया है.

बल्देवगढ़ ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक सोलंकी ने बताया कि, इस गांव में रात-दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अन्य विभाग के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी था. यहां 65 पुलिसकर्मियों और 12 अन्य कर्मचारियों का परीक्षण किया गया, जिसमें सभी लोग स्वस्थ्य पाए गए हैं, उन्होंने बताया कि, सभी का परीक्षण होता रहेगा. गांव लमेरा में 2 दिनों में 77 लोगों का परीक्षण किया गया.

सोलंकी ने बताया कि, लमेरा और कुनेता गांव की जनसंख्या 2 हजार 180 के दरमियान है, जिसमें दोनों गांव के 2100 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. 80 ऐसे लोग बचे हैं, जो गांव से बाहर महानगरों में फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि, पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 24 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. गांव के 70 प्रतिशत लोगों की सैम्पलिंग कराई जा चुकी है. शेष जो लोग रह गए हैं, उनकी सैम्पलिंग भी जल्द कराई जाएगी. लमेरा में एक मरीज के अलावा कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. संक्रमित को बलदेवगढ़ में आइसोलेट किया गया. इस गांव के 70 लोगों को सर्दी-जुकाम होने पर बल्देवगढ़ में क्वारंटाइन करवाया गया है.

टीकमगढ़। जिले के लमेरा गांव में 14 अप्रैल को एक ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन ने इस कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया था. गांव पूरी तरह से सील कर यहां करीब 70 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, इन पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए यहां एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

कोरोना योद्धाओं का चैकअप

लमेरा में लगे दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 65 पुलिसकर्मियों के साथ ही मौके पर तैनात पटवारी और अन्य विभाग के कर्मचारियों का चेकअप तीन डॉक्टरों ने किया. जांच में 2 पुलिस कर्मियों को छोड़ बाकी सभी स्वस्थ्य पाए गए. दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया है.

बल्देवगढ़ ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक सोलंकी ने बताया कि, इस गांव में रात-दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अन्य विभाग के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी था. यहां 65 पुलिसकर्मियों और 12 अन्य कर्मचारियों का परीक्षण किया गया, जिसमें सभी लोग स्वस्थ्य पाए गए हैं, उन्होंने बताया कि, सभी का परीक्षण होता रहेगा. गांव लमेरा में 2 दिनों में 77 लोगों का परीक्षण किया गया.

सोलंकी ने बताया कि, लमेरा और कुनेता गांव की जनसंख्या 2 हजार 180 के दरमियान है, जिसमें दोनों गांव के 2100 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. 80 ऐसे लोग बचे हैं, जो गांव से बाहर महानगरों में फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि, पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 24 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. गांव के 70 प्रतिशत लोगों की सैम्पलिंग कराई जा चुकी है. शेष जो लोग रह गए हैं, उनकी सैम्पलिंग भी जल्द कराई जाएगी. लमेरा में एक मरीज के अलावा कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. संक्रमित को बलदेवगढ़ में आइसोलेट किया गया. इस गांव के 70 लोगों को सर्दी-जुकाम होने पर बल्देवगढ़ में क्वारंटाइन करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.