ETV Bharat / state

5 जुलाई को एक दिवसीय दौरा करेंगी राज्यपाल, 3 डॉक्टरों के भरोसे चल रहा निवाड़ी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - आनंदी बेन का निवारी दौरा

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 5 जुलाई को निवाड़ी का एक दिवसीय दौरा करेंगी. वे यहां ओरछा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी जाएंगी

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 7:42 PM IST

टीकगमगढ़। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 5 जुलाई को निवाड़ी का एक दिवसीय दौरा करेंगी. वे यहां ओरछा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी जाएंगी. खास बात ये है कि ओरछा स्वास्थ्य केंद्र का गर्मी से बुरा हाल है. एक तरफ मरीजों की बढ़ती संख्या और दूसरी तरफ इलाज के लिए वहां सिर्फ 3 ही डॉक्टर मौजूद हैं.

एकदिवसीय दौरे पर आएंगी राज्यपाल


डॉक्टर आर्या का कहना है कि उनके अलावा अस्पताल में दो और डॉक्टर हैं. डॉक्टर पुष्पा का 8 महीने पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके बाद भी वे अब तक न तो वहां गई हैं और न ही ओरछा जातीं हैं. डॉक्टर ने कहा कि जब वे आतीं भी हैं तो स्टॉफ और मरीजों के साथ तानाशाह की तरह पेश आती हैं.


इस संबंध में कई बार बड़े अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. ओरछा पर्यटन में अपना अलग स्थान रखता है. ऐसे में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध न होना व्यवस्थाओं पर कई सवाल खडे़ करता हैं.

टीकगमगढ़। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 5 जुलाई को निवाड़ी का एक दिवसीय दौरा करेंगी. वे यहां ओरछा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी जाएंगी. खास बात ये है कि ओरछा स्वास्थ्य केंद्र का गर्मी से बुरा हाल है. एक तरफ मरीजों की बढ़ती संख्या और दूसरी तरफ इलाज के लिए वहां सिर्फ 3 ही डॉक्टर मौजूद हैं.

एकदिवसीय दौरे पर आएंगी राज्यपाल


डॉक्टर आर्या का कहना है कि उनके अलावा अस्पताल में दो और डॉक्टर हैं. डॉक्टर पुष्पा का 8 महीने पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके बाद भी वे अब तक न तो वहां गई हैं और न ही ओरछा जातीं हैं. डॉक्टर ने कहा कि जब वे आतीं भी हैं तो स्टॉफ और मरीजों के साथ तानाशाह की तरह पेश आती हैं.


इस संबंध में कई बार बड़े अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. ओरछा पर्यटन में अपना अलग स्थान रखता है. ऐसे में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध न होना व्यवस्थाओं पर कई सवाल खडे़ करता हैं.

Intro:निवारी जिले के ओरछा में आगामी पांच तारिक को madya pradesh की राज्य पाल श्रीमती आनंदी पटेल का एक दिन दौरा है वो यहा ओरछा मैं एक रात रुकेगी. एवं कयी शासकीय कार्यालयों एवं स्कूल मैं जाईगी. उसमे ओरछा का प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भी है. Body:ओरछा स्वास्थ केंद्र के राज्य पाल महोदया के आने के પૂર્વ से ही बुरा हाल है. गर्मी के कारण मरीज़ काफी संख्या में आ रहे हैं वही 3 डॉ होने पर भी केवल अस्पताल एक डॉ के भरोसे ही चल रहा है. डॉ arya ने बताया यहा उनके अलावा 2 और डॉ है. डॉ कटारे जो आयुष डॉ है एवं महिला डॉ पुष्पा arya जिनका transfer आज से 8 माह પૂર્વ कर दिया गया है. फिर भी आज तक डॉ पुष्पा arya ना तो वहा गई और ना ही ओरछा रोज आती है और आती भी है तो स्टाफ वा mareezo से तानाशाह की तरह पेश आती है. इस संबंध में बड़े अधिकारियों से भी शिकायत करी गयी मगर डॉ पुष्पा arya के रसूख के आगे सब मौन है. Conclusion:ओरछा વિશ્વ पर्यटन मैं अपना अलग स्थान रखता है ऐसे में अच्छी स्वास्थ सेवाए उपलब्ध ના होना और आला अधिकारियों के नाक के नीचे ये सब होना વ્યવસ્થા પર સવાલ uthta hai.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.