ETV Bharat / state

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, लोगों की समस्याओं का हुआ निराकरण - 15 ग्राम पंचायतों

सुंदरपुर में आज आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने गांव- गांव जाकर गांव वालों की समस्याओं का निराकरण किया.

चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 1:50 PM IST

टीकमगढ़। जिले के सुंदरपुर में आज आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने गांव- गांव जाकर गांववालों की समस्याओं का निराकरण किया, जिसमें पहले अधिकारियों ने 15 ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों से सम्पर्क किया और उनकी परेशानी जानी,और समस्याएं दर्ज की.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन


अधिकारियों ने 15 ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों से सम्पर्क किया और उनकी समस्याएं जानी, उन समस्याओं को पंचायत स्तर पर रखकर पंजियों में शिकायतें और समस्याओं को दर्ज कर कार्रवाई की गई, अधिकारियों ने क्लस्टर पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्यायों को सुना और उनका निराकरण किया गया जिसमें आज सबसे ज्यादा समस्याएं बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की ओर पीएम आवास जैसे मामलों पर कार्रवाई की गई.


चौपाल में तकरीबन 200 शिकायतों का निपटारा किया गया, जिनमें ग्राम पंचायतों में अधिकारी गए उनमें सुंदरपुर, मतोली,नेंनवारी,मंडूमार, पठा, गुडनवारा,वकपुरा,सुकवाहा, पातरखेरा,अजनोर,अंतोरा, अमरपुर,सापोंन, बम्होरी मड़िया, ओर समर्रा पंचायतें शामिल रहीं.


मध्यप्रदेश सरकार के आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं टीकमगढ़ तहसीलदार अनिल तलैया ने सुनी और उनके साथ विभाग के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे.

टीकमगढ़। जिले के सुंदरपुर में आज आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने गांव- गांव जाकर गांववालों की समस्याओं का निराकरण किया, जिसमें पहले अधिकारियों ने 15 ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों से सम्पर्क किया और उनकी परेशानी जानी,और समस्याएं दर्ज की.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन


अधिकारियों ने 15 ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों से सम्पर्क किया और उनकी समस्याएं जानी, उन समस्याओं को पंचायत स्तर पर रखकर पंजियों में शिकायतें और समस्याओं को दर्ज कर कार्रवाई की गई, अधिकारियों ने क्लस्टर पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्यायों को सुना और उनका निराकरण किया गया जिसमें आज सबसे ज्यादा समस्याएं बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की ओर पीएम आवास जैसे मामलों पर कार्रवाई की गई.


चौपाल में तकरीबन 200 शिकायतों का निपटारा किया गया, जिनमें ग्राम पंचायतों में अधिकारी गए उनमें सुंदरपुर, मतोली,नेंनवारी,मंडूमार, पठा, गुडनवारा,वकपुरा,सुकवाहा, पातरखेरा,अजनोर,अंतोरा, अमरपुर,सापोंन, बम्होरी मड़िया, ओर समर्रा पंचायतें शामिल रहीं.


मध्यप्रदेश सरकार के आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं टीकमगढ़ तहसीलदार अनिल तलैया ने सुनी और उनके साथ विभाग के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज आपकी सरकार आपके द्वार के तहत सुनी गई सेकड़ो समस्याये चौपाल लगाकर


Body:बाइट /01 अनिल तलैया , तहसीलदार टीकमगढ़

वाईस ओवर / टीकमगढ़ जिले के सुंदर पुर क्लस्टर में आज आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने गांव गांव जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया जिसमें पहिले अधिकारियों ने 15 ग्राम पंचायतों में जाकर लोगो से सम्पर्क किया और उनकी समस्याये जानी ओर उन समस्याओं को पँचायत स्तर पर रखी पंजियो में शिकायते ओर समस्याये दर्ज करवाई गईं और फिर अभी अधिकारियों ने क्लस्टर पर चौपाल लगाकर लोगो की समस्यायों को सुना और उनका निराकरण किया गया जिसमें आज सबसे ज्यादा समस्याये बी पी एल राशन कार्ड बनबाने की ओर पी एम आवास, स्वछता ,बटवारे नामन्तरन सहित तमाम समस्याओं को लेकर लोग आए वही अपनी अपनी शिकायते दर्ज करवाई जिनको लेकर अधिकारियों ने लोगो की समस्याओं का निराकरण किया और जो लोग योजनाओं के लेकर पात्र थे उनको लाभ दिया गया और जो लोग अपात्र थे उनके नाम निरस्त किये गए इस तरह से आज तकरिवन 200 शिकायतों का निपटारा किया गया आज जिन ग्राम पंचायतों में अधिकारी गए उनमे सुंदरपुर, मतोली,नेंनवारी,मंडूमार, पठा, गुडनवारा,वकपुरा,सुकवाहा, पातरखेरा,अजनोर,अंतोरा, अमरपुर,सापोंन, बम्होरी मड़िया, ओर समर्रा पंचायते सामिल रही


Conclusion:टीकमगढ़ आज इस चौपाल में कलेक्टर सौरभ सुमन ओर जिला पँचायत सी ई ओ हर्षिल पंचोली नही पहुंच पाए मीटिंग के चलते जिस कारण आज के इस मध्यप्रदेश सरकार के आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगो की समस्याये टीकमगढ़ तहसीलदार अनिल तलैया ने सुनी और उनके साथ बिभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे आज सिर्फ सुंदरपुर पंचायत की समस्याओं का निराकरण किया गया और 14 ग्राम पंचायतो की समस्याओं की पँजिया कलेक्टर को भेजी गई जिनका निराकरण कलेक्टर द्वारा किया जावेगा इस दौरान सेकड़ो की संख्या में जनता मौजूद रही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.