ETV Bharat / state

टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन को 2 बड़ी सौगात, मुसाफिरों को मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा - टीकमगढ़ न्यूज

टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन को दो बड़ी सौगात मिली है. जिसमें पहली है फ्री वाई-फाई की सुविधा और दूसरी कैंटीन की सुविधा शुरु कर दी गई है.

टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन,  फ्री वाई-फाई सुविधा , Free Wi-Fi facility,  Tikamgarh railway station , कैंटीन की सुविधा,  Canteen facilities , मुसाफिरों को फ्री वाई-फाई सुविधा , टीकमगढ़ न्यूज , tikamgarh news
अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 11:08 PM IST

टीकमगढ़। रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है, टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर मोबाइल नेटवर्क ना होने से यात्रियों को बात करने में परेशानी होती थी. लोगों को ट्रेन का रुट पता करने औऱ टिकट बुक करने जैसी सुविधाओं से वंचित होना पड़ता था. इसलिए टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरु कर दी गई है

अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

ये सुविधा 24 घंट फ्री है, जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा हो गई है. वहीं दूसरी ओर स्टेशन में कैंटीन की सुविधा भी शुरु कर दी गई है. पहले लोगों को चाय, नाश्ता करने के लिए बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब ये सब प्लेटफॉर्म में ही उपलब्ध होगा.

टीकमगढ़। रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है, टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर मोबाइल नेटवर्क ना होने से यात्रियों को बात करने में परेशानी होती थी. लोगों को ट्रेन का रुट पता करने औऱ टिकट बुक करने जैसी सुविधाओं से वंचित होना पड़ता था. इसलिए टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरु कर दी गई है

अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

ये सुविधा 24 घंट फ्री है, जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा हो गई है. वहीं दूसरी ओर स्टेशन में कैंटीन की सुविधा भी शुरु कर दी गई है. पहले लोगों को चाय, नाश्ता करने के लिए बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब ये सब प्लेटफॉर्म में ही उपलब्ध होगा.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में रेलवे प्रसासन ने टीकमगढ़ रेलवे स्टेसन पर रेल में यात्रा करने बाले मुसाफिरों को दी फ्री बाई फाई की सौगात


Body:वाईट /01 प्रमोद यादव मुसाफिर टीकमगढ़

वाईट /02 समीर खान मुसाफिर टीकमगढ

वाइस ओबर /टीकमगढ जिले में रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है !जिससे लोगो की नेटवर्क सम्बन्धी समस्याये दूर हुई टीकमगढ़ रेलवे स्टेसन पर मोबाइलों में नेटवर्क न आने से लोगो को समस्या होती थी लोग एक दुसरो से बात चीत नही कर पाते थे और जैसे ट्रेन के रूट का पता करना और ओर ट्रेन में सफर करने को लेकर रिजर्वेशन करवाना टिकिट बुक करना जैसे तमाम समस्या होती थी और सोशल मीडिया से लोग दूर होजाते थे कि देश दुनिया मे क्या चल रहा क्योकी जब तक आपके मोबाईल में नेटवर्क नही होगा तो आपके मोबाइल कोई काम नही करेंगे जिसमे फेसबुक और बोत्सप भी नही चल पाते थे लोगो की यह बड़ी समस्या थी लेकिन झाँसी रेलवे मंडल ने टीकमगढ़ रेलवे स्टेसन पर फ्री बाई फाई की सुविधा चालू कर ट्रेन में सफर करने बाले हजारो यात्रियों को बड़ी सौगात जो दी है !रेलवे स्टेसन पर 24 घण्टे फ्री इंटरनेट की सुविधा होगी जिसमें पहिले आपको मोबाईल में बाई फाई खोलना पड़ेगा फिर अपना नम्बर दर्ज कर रेलवे के बाइफाई का ओटीपी नम्बर डालना पड़ेगा और एक मैसेज के आते ही आपका बाइफाई चालू होगा


Conclusion:टीकमगढ़ रेलवे स्टेसन से अभी 3 गाड़िया गुजरती है !जिसमे खजुराहो से भोपाल और खजुराहो से इंदौर ओर खजुराहो से झाँसी तक पैसेंजर जिसमे हजारो मुसाफिर सफर करते है !जिनको नेटवर्क की समस्या होती थी लेकिन अब रेलवे स्टेसन पर फ्री बाइफाई सुविधा चालू होने से हजारो मुसाफिरों की यह समस्या दूर हुई वही स्टेसन पर नई कैंटीन भी चालू की गई रेलवे के द्वारा पहिले लोगो को पानी चाय, नाश्ता, बिस्किट ओर खाना के लिए काफी दूर बाजार में जाना पड़ता थातब तक गाड़ी छूट जाती थी लेकिन अब नवीन कैंटीन चालू होने से मुसाफिरों को पानी ,चाय, नास्ता, कॉफी, नमकीन बिस्किट सहित खाने पीने की चीजें प्लेट फॉर्म पर ही उपलब्ध होने लगी है !इस तरह से टीकमगढ जिले का रेलवे स्टेसन अब आदर्श रेलवे स्टेसन की श्रेणी में आने लगा और मुसाफिरों को सुबिधाये भी मिलने लगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.