ETV Bharat / state

बिजली का तार चोरी करना पड़ा महंगा, करंट लगने से 4 युवकों की मौत - madhya pradesh news

टीकमगढ़ के वारसी गांव 4 युवकों की करंट लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक बिजली के तार चोरी करने गए थे, उसी दौरान करंट लगने से मौके पर ही चारों की मौत हो गई.

करंट लगने से चार युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 12:33 PM IST

टीकमगढ़। जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाने के वारसी गांव में करंट की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों युवक बिजली के तार चोरी करने गए थे. उसी दौरान तार में अचानक बिजली आने से युवक इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

करंट लगने से चार युवकों की मौत

जिले में लंबे समय से बिजली के तार चोरी करने के मामले सामने आ रहे हैं. चोर पहले बिजली के चालू लाइन को बंद करते हैं और रात के अंधरे में चोरी को अंजाम देते थे. वहीं मृतक भी काफी समय से बिजली तार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. चोरी करते वक्त खड़ी लाइन की ओर अचानक तारों में बिजली सप्लाई होने के कारण चोरों की मौत हो गई.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतकों के हाथों में तार काटने के औजार भी मिले हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि वे बिजली के तार की चोरी करने आए थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

टीकमगढ़। जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाने के वारसी गांव में करंट की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों युवक बिजली के तार चोरी करने गए थे. उसी दौरान तार में अचानक बिजली आने से युवक इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

करंट लगने से चार युवकों की मौत

जिले में लंबे समय से बिजली के तार चोरी करने के मामले सामने आ रहे हैं. चोर पहले बिजली के चालू लाइन को बंद करते हैं और रात के अंधरे में चोरी को अंजाम देते थे. वहीं मृतक भी काफी समय से बिजली तार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. चोरी करते वक्त खड़ी लाइन की ओर अचानक तारों में बिजली सप्लाई होने के कारण चोरों की मौत हो गई.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतकों के हाथों में तार काटने के औजार भी मिले हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि वे बिजली के तार की चोरी करने आए थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमंगढ़ जिले में आज 4 तार चोरों की बॉडी तारो से लिपटी हुई मिली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लियाBody:वाइस ओबर / टीकमंगढ़ जिले में बिधुत तार चोरी की घटनाएं काफी समय से हो रही है और यह बिधुत तार चोर खम्बो ओर चालू लाइन को बन्द कर रात में चोरी को अंजाम देते थे और यह बिधुत तार चोर माफिया काफी समय से सक्रिय थे लेकिन कल रात में इन चोरों को विजली के तारों की चोरी करना काफी महंगा पड़ा ओर कल रात जब यह लोग बिधुत तारो की चोरी कर रहे थे लाइन से तो विजली के तारो में करंट फैलने से सभी 4 चोरों की करंट की चपेट में आने से हुई मौत दरसअल यह मामला टीकमंगढ़ जिले के मोहनगढ पुलिस थाने के वारसी गांव का है जहाँ पर सुबह जब लोगो ने देखा तो एक साथ चार लोग विजली के तारो के साथ लिपटे मृत पड़े हुए थे और उनके हाथों में तार ओर तार काटने के औजार थे यह चोर काफी समय से विधुत तार चोरी की घटना को अंजाम देते थे कल उनको अपनी अपनी जान गवानी पड़ी मरने बाले चोरों में गोकुल कुशवाहा ,राजु कुशवाहा,प्रीतम यादव,ओर विनोद यह सभी तार चोरी कर रहे थे खड़ी लाइन से ओर अचानक तारो में विजली सप्लाई होने के कारण इन सभी की मौत होगईConclusion:टीकमंगढ़ घटना की खवर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनबाकर मर्ग कायम किया गया पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह सभी मरने बाले विजली के तारो ओर समान कु चोरी करते थे वही इनके 2 ओर साथी है जो घायल हुए है उनकी तलाश जारी है लेकिन आज एक साथ 4 घरों के चिराग उजड़ गए और सभी मृतक वारसी गांव के रहने बाले है जिससे गांव में मातम पसरा हुआ है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.