टीकमगढ़। देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है, वहीं मध्य प्रदेश में इसका कहर देखने को मिल रहा है. टीकमगढ़ जिले में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 128 पहुंच चुकी है. जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 10 अलग-अलग टीम बनाई गई हैं.
टीम ने शहर के अलग-अलग मार्गों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचने की हिदायत दी, वहीं बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर 100 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई और मास्क भी दिया गया.वहीं मास्क की जगह गमछा और रूमाल बांधे हुए लोगों पर 20 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई और उनको भी मास्क दिए गए. टीम द्वारा लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलने को लेकर समझाइश दी गई. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील की गई.
वहीं सर्दी जुकाम होने पर डॉक्टर के पास जांच के लिए जाने की सलाह भी टीम द्वारा दी जा रही है. साथ ही किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने पर छुपाए नहीं. सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और दिन में बार बार साबुन से हाथ धोएं.