ETV Bharat / state

Tikamgarh News: किसान का बेटा बना दिलवाला दूल्हा, हेलीकाॅप्टर से दुल्हनियां ले जाएगा - हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा किसान का बेटा

शादियों में कुछ अलग करने का आजकल क्रेज बढ़ गया है. लोग इस विशेष मौके को खास बनाने के लिए हर इंतजाम करते हैं. आजकल हेलीकॉप्टर से दूल्हन की विदाई कराने भी बहुत से दूल्हे पहुंचते हैं लेकिन जब बात एक किसान के बेटे की हो जो अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए शादी में हेलीकॉप्टर ले कर पहुंचे तो बात खास हो जाती है.

farmer son arrived in helicopter to pick up brides
हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा किसान का बेटा
author img

By

Published : May 30, 2023, 6:27 PM IST

हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा किसान का बेटा

टीकमगढ़। एक जमाना था कि दुल्हन अपने घर से विदा होकर डोली से जाती थी और कहार अपने कंधों पर डोली ले जाते थे लेकिन बदलते जमाने के साथ डोली का जमाना पुराना हुआ और लोग लग्जरी कारों से दुल्हन को विदा करके ले जाने लगे लेकिन अब तो जमाना हेलीकाॅप्टर का आ गया है और दिल वाले दूल्हे अपनी दुल्हिनया लेने के लिए हेलीकाॅप्टर से पहुंच रहे हैं. ताजा मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड में सामने आया है. जहां एक किसान का बेटा अपनी दुल्हनियां लेने के लिए हेलीकॉप्टर से जतारा पहुंचा है और शादी के बाद दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ही अपने घर ले जाएगा. किसान के बेटे की शादी उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई है हालांकि लड़की वाले शादी के लिए टीकमगढ़ से जतारा पहुंचे हैं.

किसान का बेटा हेलीकॉप्टर में ले जाएगा दुल्हन : हेलीकाॅप्टर पर सवार होकर अपनी शादी के लिए पहुंचे इन दूल्हे राजा की बात करें, तो सत्यभान नाम के दूल्हे राजा एक किसान परिवार से आते हैं. जो अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए हेलीकाॅप्टर से ससुराल पहुंचे हैं. ये मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड के चंद्रपुरा का है. जहां एक किसान परिवार ने सपना देखा था कि वो अपनी बहू को हेलीकॉप्टर से विदा करके लाएंगे. अब किसान के बेटे सत्यभान की शादी यूपी के बरेली में होने जा रही है हालांकि लड़की वाले खुद जतारा पहुंचे और एक मैरिज गार्डन में विवाह संपन्न होगा. शादी के बाद सत्यभान अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से अपने गांव चंद्रपुरा ले जाएंगे. उनका कहना है कि मेरे पिता का सपना था, कि जब मेरी शादी हो, तो दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने जांए और दुल्हन को विदा कर हेलीकॉप्टर से घर लाएं. आज पिता का सपना पूरा हो रहा है और हम लोग काफी खुस हैं.

Also Read

गांव में उमडे़ लोग: जैसे ही दूल्हे को जतारा ले जाने के लिए चंद्रपुरा गांव हेलीकॉप्टर पहुंचा, तो गांव के लोगों की भीड़ लग गयी. गांव के लोग हेलीकॉप्टर से बारात जाने का नजारा देखने के लिए उमड़ पडे़. ऐसा ही हाल जतारा में हुआ, जब चंद्रपुरा से हेलीकॉप्टर से जतारा पहुंचे दूल्हे को देखने कस्बे के लोगों की भीड़ लग गयी है. आजकल तेजी से बढ़ रहे इस चलन को लेकर लोगों में काफी आकर्षण देखने मिल रहा है और वेडिंग प्लानर भी सस्ते दामों पर हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं.

हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा किसान का बेटा

टीकमगढ़। एक जमाना था कि दुल्हन अपने घर से विदा होकर डोली से जाती थी और कहार अपने कंधों पर डोली ले जाते थे लेकिन बदलते जमाने के साथ डोली का जमाना पुराना हुआ और लोग लग्जरी कारों से दुल्हन को विदा करके ले जाने लगे लेकिन अब तो जमाना हेलीकाॅप्टर का आ गया है और दिल वाले दूल्हे अपनी दुल्हिनया लेने के लिए हेलीकाॅप्टर से पहुंच रहे हैं. ताजा मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड में सामने आया है. जहां एक किसान का बेटा अपनी दुल्हनियां लेने के लिए हेलीकॉप्टर से जतारा पहुंचा है और शादी के बाद दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ही अपने घर ले जाएगा. किसान के बेटे की शादी उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई है हालांकि लड़की वाले शादी के लिए टीकमगढ़ से जतारा पहुंचे हैं.

किसान का बेटा हेलीकॉप्टर में ले जाएगा दुल्हन : हेलीकाॅप्टर पर सवार होकर अपनी शादी के लिए पहुंचे इन दूल्हे राजा की बात करें, तो सत्यभान नाम के दूल्हे राजा एक किसान परिवार से आते हैं. जो अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए हेलीकाॅप्टर से ससुराल पहुंचे हैं. ये मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड के चंद्रपुरा का है. जहां एक किसान परिवार ने सपना देखा था कि वो अपनी बहू को हेलीकॉप्टर से विदा करके लाएंगे. अब किसान के बेटे सत्यभान की शादी यूपी के बरेली में होने जा रही है हालांकि लड़की वाले खुद जतारा पहुंचे और एक मैरिज गार्डन में विवाह संपन्न होगा. शादी के बाद सत्यभान अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से अपने गांव चंद्रपुरा ले जाएंगे. उनका कहना है कि मेरे पिता का सपना था, कि जब मेरी शादी हो, तो दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने जांए और दुल्हन को विदा कर हेलीकॉप्टर से घर लाएं. आज पिता का सपना पूरा हो रहा है और हम लोग काफी खुस हैं.

Also Read

गांव में उमडे़ लोग: जैसे ही दूल्हे को जतारा ले जाने के लिए चंद्रपुरा गांव हेलीकॉप्टर पहुंचा, तो गांव के लोगों की भीड़ लग गयी. गांव के लोग हेलीकॉप्टर से बारात जाने का नजारा देखने के लिए उमड़ पडे़. ऐसा ही हाल जतारा में हुआ, जब चंद्रपुरा से हेलीकॉप्टर से जतारा पहुंचे दूल्हे को देखने कस्बे के लोगों की भीड़ लग गयी है. आजकल तेजी से बढ़ रहे इस चलन को लेकर लोगों में काफी आकर्षण देखने मिल रहा है और वेडिंग प्लानर भी सस्ते दामों पर हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.