टीकमगढ़। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान है. लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक इस बीमारी की वैक्शीन नहीं बनाई जा सकी है. वहीं टीकमगढ़ जिले में एक किसान मातादीन कुशवाहा ने कोरोना संक्रमण की दवा बनाने का दावा कर लोगों को चौंका दिया है. किसान का कहना है कि, यह दवाई उसने जड़ी-बूटियां मिलाकर बनाई है. किसान मातादीन दवाई लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचा. जहां उन्होंने लैब में इसका परीक्षण करवाए जाने की मांग की है.
किसान ने तीन लीटर दवाई आधिकारियों को देते हुए कहा कि, लैब में इसका परीक्षण किया जाए. किसान के दावे से अधिकारी और कर्मचारी आश्चर्य में पड़ गए. वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर अमित शुक्ला ने कहा कि, ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
किसान ने कहा कि, उसके पिता की मौत 10 साल पहले हुई थी, उन्होंने चार दिन पहले सपने में आकर 4 जड़ी-बूटियों को मिलाकर दवा बनाने की विधि बताई, जिसे किसान बनाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा, लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी.
किसान ने कहा कि, मरीज को खाली पेट 10 MM दवाई पानी में घोलकर पीनी है. इसके पीने के बाद उल्टी और सिरदर्द होगा, जिसके बाद मरीज को 24 घंटे में आराम मिल जाएगा. मरीज पूरी तरह से 3 दिन में ठीक हो जाएगा. इस तरह से एक नीम-हकीम की कोरोना वायरस की दवाई को मेडिकल साइंस मानने को तैयार नहीं है.
नोट- ईटीवी भारत किसान के दवा बनाने के दावे की पुष्टि नहीं करता है.