ETV Bharat / state

घर के सामने शराब बेचने से मना करने पर दबंगों ने ग्रामीण को जमकर पीटा, घर में लगाई आग - Tikamgarh

टीकमगढ़ में बैशा गांव में दबंगों ने ग्रामीण की पिटाई कर उसका घर जला दिया.

ग्रामीण
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 5:30 PM IST

टीकमगढ़। बैशा गांव में दबंग अर्जुन लोधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण दयाराम रैकवार और उसके परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दबंगों ने ग्रामीण दयाराम का घर भी जला दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है.


दरअसल सिजोरा गांव के दयाराम रैकवार की बेटी की शादी थी. शादी के वक्त ही अर्जुन लोधी अपने साथियों के घर में आ धमका. घर के सामने शराब बेचने लगा, जब दयाराम ने इसका विरोध किया, तो उसने अपने साथियों के साथ उसकी पिटाई कर दी. साथ ही दबंगों ने दयाराम का घर भी जला दिया. जिससे दयाराम को काफी नुकसान हो गया.

दबंगों ने ग्रामीण की पिटाई की


दयाराम ने घटना की शिकायत खरगापुर पुलिस थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड भेजकर घर की आग बुझाई. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी के सामने न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना पीड़ित की शिकायत पर आगजनी का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

टीकमगढ़। बैशा गांव में दबंग अर्जुन लोधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण दयाराम रैकवार और उसके परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दबंगों ने ग्रामीण दयाराम का घर भी जला दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है.


दरअसल सिजोरा गांव के दयाराम रैकवार की बेटी की शादी थी. शादी के वक्त ही अर्जुन लोधी अपने साथियों के घर में आ धमका. घर के सामने शराब बेचने लगा, जब दयाराम ने इसका विरोध किया, तो उसने अपने साथियों के साथ उसकी पिटाई कर दी. साथ ही दबंगों ने दयाराम का घर भी जला दिया. जिससे दयाराम को काफी नुकसान हो गया.

दबंगों ने ग्रामीण की पिटाई की


दयाराम ने घटना की शिकायत खरगापुर पुलिस थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड भेजकर घर की आग बुझाई. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी के सामने न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना पीड़ित की शिकायत पर आगजनी का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज भी सूचना संचार युग मे ग्रामीण इलाकों में दबंगो का कहर जारी गरिवो के घर मे आग लगाकर की मारपीट पुलिस मामले की जांच में जुटी


Body:वाईट /01 दयाराम लोधी पीड़ित सिजोरा

वाईट /02 एम एल चौरसिया asp टीकमगढ़

वाइस ओबर / बुन्देलखण्ड के टीकमगढ़ जिले में आज भी सामन्तशाही ओर तानासाही जारी है !गांव के गरीव लोगो को यह दबंग कठपुतली की तरह उपयोग किया जाता है और जो लोग इन दबंगो के फरमान की अवहेलना करता उसकी बेरहमी से मारपीट की जाती है जिसका ताजा उदाहरण टीकमगढ़ जिले के बैशा गांव में देखने को मिला जिसमे गांव के दबंग अर्जुन लोधी ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ गांव के ही गरीव दयाराम रैकवार की बेरहमी से मारपीट की ओर उसके घर मे आग लगा दी गई जिससे दयाराम का घर जल गया और पूरे परिवार महिलाओ सहित बेरहमी से की गई मारपीट जिसकी शिकायत पीड़ितो ने एस पी से कर लगाई दरकार दरअसल सिजोरा गांव के दयाराम रैकवार की बेटी की शादी थी घर मे तो उसी समय अर्जुन लोधी अपने साथियों के साथ आया और घर के सामने से सराव बेचने लगा जब दयाराम ने इसका विरोध किया तो इसने एकजुट होकर अपने साथियों के साथ दयाराम के घर आकर बेरहमी से मारपीट की ओर उसके घर मे आग लगा दी जिससे दयाराम का काफी नुकसान होगया ओर महिलाओ सहित पूरे परिवार की बेरहमी से मारपीट कर तांडव मचाया पीड़ितों ने घटना की शिकायत खरगापुर पुलिस थाने में की तव कहि पुलिस ने दमकल भेज कर घर की आग बुजवाई लेकिन पुलिस ने नामजद आरोपियो पर मामला दर्ज न कर अज्ञात पर मामला दर्ज कर पीड़ितों को न्याय नही दिया तो फिर पीड़ित परिवार ने एस पी को अपनी दरकार लगाई


Conclusion:टीकमगढ़ इस घटना को लेकर अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक का कहना रहा कि राम बाई की शिकायत पर आगजनी का मामला दर्ज किया गया है अज्ञात लोगों के खिलाफ ओर मामले की जांच जारी है !जांच उपरांत आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जावेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.