ETV Bharat / state

कुंडेश्वर मन्दिर में लगा भक्तों का तांता, जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ को लगाया भोग - mp breaking

टीकमगढ़ में आस्था के केंद्र कुंडेश्वर मन्दिर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. लोगों ने भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की.

कुंडेश्वर धाम
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 3:28 PM IST

टीकमगढ़। जिले के पवित्र आस्था केंद्र कुंडेश्वर मन्दिर में आज श्रावण के दूसरे सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहा. हजारों लोगों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर उनसे मनोकामनाएं मांगी. सुबह 4 बजे से ही शिव मंदिर में भक्तों का लगातार आना जाना शुरू हो गया था, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने खास व्यवस्थाएं भी की थीं.

कुंडेश्वर धाम


लोगों की सुविधा के लिए मन्दिर प्रबंधन ने महिला और पुरुषों की अलग-अलग कतारें बनाई थी और पूरे मन्दिर में पुलिस तैनात रही. ग्रमाणों का मानना है कि भोलेनाथ का यह शिवलिंग हजारों साल पहले जमीन से स्वयं प्रकट हुया था, जो हर साल चावल के आकार जितना बढ़ता है. इन्हें कलयुग का कैलाश कहा जाता है. ग्रामीणों का मानना है कि इस पंचमुखी चमत्कारिक शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही लोगों को दुख दूर हो जाते हैं. इस मास में लोग पुण्य लाभ कमाने के लिए जलाभिषेक करवाते हैं. आज के दिन भोलेनाथ को दूध, दही, जल और बिल्वपत्र चढ़ाने का काफी महत्व है. माना जाता है कि इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.

टीकमगढ़। जिले के पवित्र आस्था केंद्र कुंडेश्वर मन्दिर में आज श्रावण के दूसरे सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहा. हजारों लोगों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर उनसे मनोकामनाएं मांगी. सुबह 4 बजे से ही शिव मंदिर में भक्तों का लगातार आना जाना शुरू हो गया था, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने खास व्यवस्थाएं भी की थीं.

कुंडेश्वर धाम


लोगों की सुविधा के लिए मन्दिर प्रबंधन ने महिला और पुरुषों की अलग-अलग कतारें बनाई थी और पूरे मन्दिर में पुलिस तैनात रही. ग्रमाणों का मानना है कि भोलेनाथ का यह शिवलिंग हजारों साल पहले जमीन से स्वयं प्रकट हुया था, जो हर साल चावल के आकार जितना बढ़ता है. इन्हें कलयुग का कैलाश कहा जाता है. ग्रामीणों का मानना है कि इस पंचमुखी चमत्कारिक शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही लोगों को दुख दूर हो जाते हैं. इस मास में लोग पुण्य लाभ कमाने के लिए जलाभिषेक करवाते हैं. आज के दिन भोलेनाथ को दूध, दही, जल और बिल्वपत्र चढ़ाने का काफी महत्व है. माना जाता है कि इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले नही बुन्देलखण्ड की आस्था नगरी शिवधाम कुंडेश्वर में श्रावण सोमवार को हजारो लोगो ने करवाये रुध्राभिसेख ओर पुण्य लाभ कमाया


Body:वाईट /01 राजेन्द्र द्विवेदी रुध्राभिसेख आचार्य शिवमंदिर कुंडेश्वर

वाईट /02कुआर लाल भक्तगण टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले के पवित्र आस्था की नगरी कुंडेश्वर मन्दिर में आज श्रावण के दूसरे सोमबार को भक्तों का तांता लगा रहा और हजारो लोगो ने आज भोले नाथ का जलाभिसेख कर पुण्य लाभ कमाया आज सुबह 4 बजे से ही शिवमंदिर में भक्तों का लगातार आना जाना सुरु हो गया था लोगो की सुबिधा के लिए मन्दिर प्रबंधन ने महिला और पुरुषो की अलग अलग कतारे बनाई थी और पूरे मन्दिर में पुलिस तैनात रही यह भोले नाथ का शिवलिंग हजारो सालो पूर्व जमीन से प्रकट हुया था जो हर साल चावल के आकार का बढ़ता ओर मोटा होता है !जिससे इसको कलयुग का कैलास कहा जाता है !यह शिवलिंग मोटा भी होता है !जो पँचमुखी चमत्कारिक शिवलिंग है जिसके दर्शनो मात्र से ही लोगो को कस्टो से मुक्ति मिलती है !श्रावण मास में भोले नाथ का जलाभिसेख करवाना काफी फलदायक माना जाता है !जिसके चलते इस मास में लोग पुण्य लाभ कमाने के लिए जलाभिसेख करवाते है !बेसे आज के दिन भोले नाथ को दूध दही जल और विल्बपत्र चढ़ाना काफी उपयोगी माना जाता है !जिससे भोले नाथ प्रसन्न होते है !जिसके चलते लोगो ने आज भारी तादात में जलाभिसेख करवाकर पुण्य लाभ कमाया गया आज पूरे मन्दिर को फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था और पूरे मन्दिर में सिर्फ शिव नाम ही गूँजराहा था और भक्त हाथों में जल और विल्बपत्र लेकर जय भोलेनाथ के जयकारे लगा रहे थे


Conclusion:टीकमगढ़ मन्दिर पर रुध्राभिसेख करबाने बाले आचार्य राजेन्द्र पंडित जी का कहना रहा कि श्रावण मास में भोले नाथ की पूजा बेहद फलदाई होती है !और फिर इस मास के सोमबार को जलाभिसेख करवाना सोने पर सुहागा होता है !जिससे भोले नाथ चमत्कार कर भक्तों की मुरादे पूरी करते है !भोले नाथ का अभिसेख करवाने से घर मे दरिद्रता दूर होती है और माता लक्ष्मी का बास होता ओर सारी मनोकामनायें पूरी होती है !बुन्देखण्ड के इस ऐतिहासिक मन्दिर में बुन्देखण्ड सहित पूरे भारत वर्ष से लोग दर्शनो के लिए आते है और भोले नाथ उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते है यह एक चमत्कारिक शिवलिंग है !जो सभी की मनोकामनाएं पूरी करता है !यहां पर हिन्दू धर्म के अलावा मुस्लिम ओर जेन ओर पँजावी धर्म के लोग भी आते है इनके चमत्कार से वह भी इनके भक्त बन गए है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.