टीकमगढ़। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी है, केंद्र में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की. हड़ताल की वजह से अस्पताल का काम भी प्रभावित हो रहा है.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मांगों को लेकर हड़ताल
निवाड़ी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एकत्रित होकर शंखनाद से शुरुवात कर रैली निकाली.संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई हैं. निवाड़ी में कोरोना वैक्सीनेशन और अस्पताल की ओपीडी व्यवस्थाएं इन कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से अव्यवस्थित हो गई हैं .
वैक्सीन की कमी से परेशान युवा, सांसद ने की CM से Vaccine दिलाने की मांग
हड़ताल से मरीज परेशान
मरीज परेशान बेहाल अस्पतालों में घूम रहे हैं. सुनवाई करने वाला कोई नहीं मिल पा रहा. ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं जल्द ही सुचारु रूप से चालू हो जाए, इसके लिए हड़ताल पर चल रहे इन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पूर्व बीएमओ को ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि आपकी मांगे जायज हैं और आप लोग किसी भी परिस्थिति में कठोर मेहनत करते हैं. पूर्व बीएमओ ने संविदा कर्मचारियों का समर्थन किया.