टीकमगढ़। जिले में आए नवागत जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह जिले में कुछ नया कर लोगों को मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना चाहते हैं. साथ ही पात्र और गरीब लोगों को उनके लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत दिलाने में कोई कसर नहीं छोंड़ेंगे.
सीईओ ने कहा कि जिले में अभी तक ग्राम पंचायतों में तुलसी गार्डन और नक्षत्र गार्डन नहीं लगाए गए हैं. जबकि यह काफी बेहतर साबित होते हैं. इन गार्डनों में घूमने से स्वाथ्य लाभ मिलता और लोगों की थकान दूर होती है. इस गार्डन में अलग-अलग किस्म की तुलसी लगाई जाएगी. जो तुलसी औषधियों के काम आने के साथ ही पूजा पाठ करने के लिए भी उपयोगी होगी. वहीं सभी 6 जनपद पंचायतों जिसमें टीकमगढ़, बल्देवगढ़, जतारा, पलेरा और निवाड़ी जिले की निवाड़ी व पृथ्वीपुर की एक-एक ग्राम पंचायतों में यह तुलसी गार्डन और नक्षत्र गार्डन बनाए जाएंगे. जिसकी लागत प्रत्येक नक्षत्र गार्डन की लागत 5 लाख रुपए होगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक तुलसी गार्डन की लागत 3 लाख रुपए होगी और दोनों की लागत मिलाकर टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में 50 लाख की लागत से यह गार्डन बनाए जाएंगे. नक्षत्र गॉर्डन में औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगे. राशियों के आधार पर और आसमान विद्वान नक्षत्रों के आधार पर इन गार्डनों में पौधे लगाए जाएंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले में मजदूरों को रोजगार देने के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे. बाहरी राज्यों से लौटे लोगों को काम की तलाश में भटकना न पड़े, इस उद्देश्य से भरपूर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. अभी भी मनरेगा योजना के तहत कई लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाए गए हैं. कई काम करवाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में जितनी भी गौशालाएं बनाई गई हैं, उनको 15 अगस्त तक चालू करवा दिया जाएगा.