ETV Bharat / state

MP Election 2023: कमलनाथ के सागिर्द का दावा, बुंदेलखंड के कई नेता BJP छोड़ने को आतुर - mp me chunav hai

कांग्रेस नेता दामोदर यादव ने दावा किया है कि बुंदेलखंड के कई बीजेपी नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. संदेश यात्रा लेकर टीकमगढ़ पहुंचे यादव ने एमपी विधानसभा चुनाव में 150 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.

amodar yadav Congres
दामोदर यादव
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 5:44 PM IST

दामोदर यादव

टीकमगढ़। आगामी चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने कमलनाथ संदेश यात्रा लेकर टीकमगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता दामोदर यादव ने कहा कि टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और विधायक भी कांग्रेस में आने को आतुर है और हमारे वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क कर रहे हैं. दामोदर यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में कमलनाथ संदेश यात्रा का बहुत अच्छा फीडबैक मिल रहा है और ये यात्रा मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन करने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 150 सीटें मिल रही है.

सत्ता परिवर्तन में भूमिका निभाएगी कमलाथ संदेश यात्रा: पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए निकाली जा रही यात्रा को लेकर दामोदर यादव ने कहा कि जिस तरह पांच दिन में पूरे प्रदेश के अंदर हमारी उम्मीदों से ज्यादा सफलता और उम्मीदों से ज्यादा समर्थन हमारी कमलनाथ संदेश यात्रा को मिल रहा है कल पीसीसी चीफ मुझे कह रहे थे और मुझे सुनकर अच्छा लगा कि ये जो कमलनाथ संदेश यात्रा नाम से यात्रा शुरू की गयी है. ये अंत में जाकर सत्ता परिवर्तन की यात्रा बनेगी.

बुंदेलखंड के कई भाजपा नेता हमारे संपर्क में: दामोदर यादव ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के पक्ष में माहौल है, भाजपा में खलबली मची हुई है. बुंदेलखंड और खासकर टीकमगढ़-निवाड़ी के कई नेता पार्टी में आने के लिए कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप नाम नहीं पूछेंगे, तो मैं बता सकता हूं. आपके जिले में भी ढेरों हैं और टीकमगढ़ निवाड़ी में भी बहुत सारे हैं इसके अलावा पूरे प्रदेश में ऐसे नेताओं की कमी नहीं है.

Also Read

भाजपा में 8 दावेदार, हमारा एक चेहरा: मुख्यमंत्री पद को लेकर दामोदर यादव ने कहा कि भाजपा में आज मुख्यमंत्री पद के आठ दावेदार है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बनेंगे, नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा या कैलाश विजयवर्गीय बनेंगे. नरेन्द्र सिंह तोमर बनेंगे या प्रहलाद पटेंल या फिर हमारे यहां जिनके उसूलों पर आंच आ रही थी, वो सिंधिया बनेंगे. उनके यहां आठ चेहरे हैं और आठ धडे पार्टी में बंटी है. हमारे यहां एक चेहरा और एक साथ सब खडे़ हैं.

150 सीटें जीतने का दावा: दामोदर यादव ने कहा कि सबसे बडा मुद्दा मंहगाई और भ्रष्टाचार का मुद्दा लेकर जाएंगे और कमलनाथ ने जो 15 महीने में अच्छे काम किए और इन्होंने जो 15 साल में जनता को मूर्ख बनाने का काम किया. ये सब मुद्दे लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और जनता भी अपने स्तर पर कर रही है. मैं दावे के साथ आपसे कह रहा हूं कि आज भी चुनाव करा लो तो 150 सीटें से कम नहीं आएंगी. टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में 5 सीटें आती है, मुझे पूरा विश्वास और पार्टी रणनीति तैयार कर रही है कि हम पांचों की पांच सीटें जीतेंगे.

दामोदर यादव

टीकमगढ़। आगामी चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने कमलनाथ संदेश यात्रा लेकर टीकमगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता दामोदर यादव ने कहा कि टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और विधायक भी कांग्रेस में आने को आतुर है और हमारे वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क कर रहे हैं. दामोदर यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में कमलनाथ संदेश यात्रा का बहुत अच्छा फीडबैक मिल रहा है और ये यात्रा मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन करने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 150 सीटें मिल रही है.

सत्ता परिवर्तन में भूमिका निभाएगी कमलाथ संदेश यात्रा: पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए निकाली जा रही यात्रा को लेकर दामोदर यादव ने कहा कि जिस तरह पांच दिन में पूरे प्रदेश के अंदर हमारी उम्मीदों से ज्यादा सफलता और उम्मीदों से ज्यादा समर्थन हमारी कमलनाथ संदेश यात्रा को मिल रहा है कल पीसीसी चीफ मुझे कह रहे थे और मुझे सुनकर अच्छा लगा कि ये जो कमलनाथ संदेश यात्रा नाम से यात्रा शुरू की गयी है. ये अंत में जाकर सत्ता परिवर्तन की यात्रा बनेगी.

बुंदेलखंड के कई भाजपा नेता हमारे संपर्क में: दामोदर यादव ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के पक्ष में माहौल है, भाजपा में खलबली मची हुई है. बुंदेलखंड और खासकर टीकमगढ़-निवाड़ी के कई नेता पार्टी में आने के लिए कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप नाम नहीं पूछेंगे, तो मैं बता सकता हूं. आपके जिले में भी ढेरों हैं और टीकमगढ़ निवाड़ी में भी बहुत सारे हैं इसके अलावा पूरे प्रदेश में ऐसे नेताओं की कमी नहीं है.

Also Read

भाजपा में 8 दावेदार, हमारा एक चेहरा: मुख्यमंत्री पद को लेकर दामोदर यादव ने कहा कि भाजपा में आज मुख्यमंत्री पद के आठ दावेदार है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बनेंगे, नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा या कैलाश विजयवर्गीय बनेंगे. नरेन्द्र सिंह तोमर बनेंगे या प्रहलाद पटेंल या फिर हमारे यहां जिनके उसूलों पर आंच आ रही थी, वो सिंधिया बनेंगे. उनके यहां आठ चेहरे हैं और आठ धडे पार्टी में बंटी है. हमारे यहां एक चेहरा और एक साथ सब खडे़ हैं.

150 सीटें जीतने का दावा: दामोदर यादव ने कहा कि सबसे बडा मुद्दा मंहगाई और भ्रष्टाचार का मुद्दा लेकर जाएंगे और कमलनाथ ने जो 15 महीने में अच्छे काम किए और इन्होंने जो 15 साल में जनता को मूर्ख बनाने का काम किया. ये सब मुद्दे लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और जनता भी अपने स्तर पर कर रही है. मैं दावे के साथ आपसे कह रहा हूं कि आज भी चुनाव करा लो तो 150 सीटें से कम नहीं आएंगी. टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में 5 सीटें आती है, मुझे पूरा विश्वास और पार्टी रणनीति तैयार कर रही है कि हम पांचों की पांच सीटें जीतेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.