टीकमगढ़। जिले के सबसे बड़े शासकीय महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने 3 सूत्रीय समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय परिषद के बैनर तले प्रदर्शन किया. उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.महाविद्यालय में 5 हजार के लगभग छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं, जिसमें से 2500 की संख्या में लड़कियां हैं. इतने बड़े कॉलेज में लड़कियों को टॉयलेट की समस्या रहती है. इस कॉलेज में लड़कियों को अलग से टॉयलेट नहीं होने से दिक्कत होती है.
टॉयलेट की मांग के साथ-साथ छात्रों ने पीने का पानी तक नहीं मिलता है , वहीं कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में कम कमरे होने पर सभी विषयों की क्लास नहीं लग पाती. जबकि कॉलेज की नई बिल्डिंग बन चुकी गई है.छात्रों का कहना है कि यदि यह समस्या जल्द हल नहीं की गई तो फिर कॉलेज के सभी छात्र और छात्राएं उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे.