टीकमगढ़। डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है. लेकिन जिले में कुछ डॉक्टर इसके विपरीत ही आचरण कर रहे हैं. मामला जिला अस्पताल का है, जहां महिला डॉक्टर लता लक्ष्मी की लापरवाही से एक गर्भवती महिला के बच्चे की मौत हो गई. जिसके चलते कई लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, जिला अस्पताल में पीड़ित पिंकी यादव की डिलिवरी होनी थी. लेकिन डॉक्टर लता लक्ष्मी ने डिलिवरी करवाने के दस हजार रुपया मांगे. लेकिन जब परिजनों ने पैसे देने से मना कर दिया तो डॉक्टर लता ने गुस्से में आकर बिना जांच किए सीरियस डिलिवरी को सामान्य तरीके से करवा दिया. जिससे प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
लोगों का आरोप है कि डॉक्टर लता लक्ष्मी बिना पैसे लिए गर्भवती महिलाओं को डिलिवरी नहीं करती हैं. इस दौरान चाहे मरीज की जान ही क्यों न चली जाए. डॉक्टर पर यह भी आरोप है कि जो उन्हें पैसा नहीं देता है वे उनके केस को सामान्य तरीके से कर देती हैं. जिससे लोगो की जान भी जा चुकी है. वहीं मामले की शिकायत करने पर हरिजन एक्ट और छेड़खानी जैसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है. जिससे लोग शिकायत करने से भी डरते हैं.