ETV Bharat / state

प्रेम संबंध के मामले में युवती के परिवार पर युवक के पिता को जलाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 2, 2019, 3:36 PM IST

जिले में एक व्यक्ति के जलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि युवती के घरवालों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक के पिता को जला दिया. युवक का पिता 70% प्रतिशत तक जल गया है.

नाराज युवती के घरवालों ने युवक के पिता को जलाया

टीकमगढ़। जिले के पृथ्वीपुर में प्रेमी युगल के घर छोड़कर चले जाने की सजा युवक के पिता को भुगतनी पड़ी. दरअसल आरोप है कि नाराज युवती के घरवालों ने युवक के पिता को जला दिया. जिससे वो करीब 70 फीसदी तक जल गया है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. इधर पीड़ित के घरवालों ने पुलिस पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

दरअसल पृथ्वीपुर के वार्ड नम्बर 5 निवासी विजय ठाकुर के बेटे अनुज ठाकुर और एक युवती के बीच अफेयर था. घरवालों ने शादी के लिए मंजूरी नहीं दी, जिसके बाद दोनों घर छोड़कर चले गए. इससे गुस्साए लड़की के परिजन ने लड़के वालों के खिलाफ पृथ्वीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी. विजय के परिजनों का आरोप है कि चार दिनों तक पुलिस ने युवक अनुज के पिता विजय और उसकी पत्नी को जमकर प्रताड़ित किया और मारपीट की.

नाराज युवती के घरवालों ने युवक के पिता को जलाया

पीड़ित विजय ठाकुर ने बताया कि जब वह थाने से छूटकर अपने घर जा रहा था, तभी लड़की के पिता और उसके परिवार के लोगों ने उसे जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसे विजय को प्राथमिक उपचार के लिए पृथ्वीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे झांसी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल युवक के पिता की हालत गंभीर है.

इस मामले में पृथ्वीपुर थाना प्रभारी इस्माइल खान भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि शिकायत के आधार पर विजय ठाकुर को थाने बुलाया गया था और दोपहर ढाई बजे उसे वापस भेज दिया गया था. हालांकि वे किसी भी तरह की प्रताड़ना की बात से इनकार कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि शाम को पता चला कि विजय ठाकुर ने आग लगा ली है. पुलिस ने फिलहाल पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं और जो आरोप उसने लगाये हैं उसकी जांच की जा रही है.

टीकमगढ़। जिले के पृथ्वीपुर में प्रेमी युगल के घर छोड़कर चले जाने की सजा युवक के पिता को भुगतनी पड़ी. दरअसल आरोप है कि नाराज युवती के घरवालों ने युवक के पिता को जला दिया. जिससे वो करीब 70 फीसदी तक जल गया है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. इधर पीड़ित के घरवालों ने पुलिस पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

दरअसल पृथ्वीपुर के वार्ड नम्बर 5 निवासी विजय ठाकुर के बेटे अनुज ठाकुर और एक युवती के बीच अफेयर था. घरवालों ने शादी के लिए मंजूरी नहीं दी, जिसके बाद दोनों घर छोड़कर चले गए. इससे गुस्साए लड़की के परिजन ने लड़के वालों के खिलाफ पृथ्वीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी. विजय के परिजनों का आरोप है कि चार दिनों तक पुलिस ने युवक अनुज के पिता विजय और उसकी पत्नी को जमकर प्रताड़ित किया और मारपीट की.

नाराज युवती के घरवालों ने युवक के पिता को जलाया

पीड़ित विजय ठाकुर ने बताया कि जब वह थाने से छूटकर अपने घर जा रहा था, तभी लड़की के पिता और उसके परिवार के लोगों ने उसे जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसे विजय को प्राथमिक उपचार के लिए पृथ्वीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे झांसी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल युवक के पिता की हालत गंभीर है.

इस मामले में पृथ्वीपुर थाना प्रभारी इस्माइल खान भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि शिकायत के आधार पर विजय ठाकुर को थाने बुलाया गया था और दोपहर ढाई बजे उसे वापस भेज दिया गया था. हालांकि वे किसी भी तरह की प्रताड़ना की बात से इनकार कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि शाम को पता चला कि विजय ठाकुर ने आग लगा ली है. पुलिस ने फिलहाल पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं और जो आरोप उसने लगाये हैं उसकी जांच की जा रही है.

Intro:40 वर्षीय युवक विजय ठाकुर ने लगाई आग 70% प्रतिशत जला युवक 7 दिन पहले युवक का बेटे अनुज ठाकुर पर लड़की को भागने का आरोप पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस प्रताड़ना का लगाया आरोप 4 दिन पहले पुलिस ने किया था युवक को पृथ्वीपुर पुलिस थाने मे बन्दBody:प्यार की खौफनाक दास्ता प्रेमी युगल के भाग जाने के बाद लड़के के पिता पर पहले पुलिस का सितम फिर लड़की के पिता विजय ठाकुर को जिंदा जलाने का आरोप,,70% प्रतिशत जले लड़के का पिता विजय ठाकुर गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती।।

एंकर/पृथ्वीपुर में प्यार की एक खौफनाक दास्ता सामने आई बच्चो के प्यार की सजा उनके माँ बाप को भुगतना पड़ी दरअसल पृथ्वीपुर के वार्ड नंम्बर 05 के ही अनुज ठाकुर को फिजा खान से मोहब्बत हुई दोनो का प्यार परवान चढ़ा लेकिन घरवाले इस प्यार में रोड़ा थे तो दोनों ने सात दिन पहले घर से भागने का फैसला किया और भाग गए लड़की के घर से भागने से नाराज परिजनों ने पुलिस में लड़के वालों के खिलाफ पृथ्वीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद शुरू हुआ प्रताड़ना का दौर गम्भीर रूप से झुलसे विजय व उसके परिजनों का आरोप है की चार दिनों तक पुलिस ने उसे व उसकी पत्नी को जमकर प्रताड़ित किया व मारपीट की इतना भी नहीं आग से झुलसे युवक ने पुलिश पर पैसा माँगने तक के बयान मरणासन हालत में पृथ्वीपुर नायबतहसीलदार पूजा भोर हरी को दिए है साथ ही उसने बताया की जब वह पुलिस लोकप से बाहर अपने घर जा रहा था तो लड़की के पिता शेख टिंकू जो लड़की का पिता सहित उसके परिवार के लोगो के द्वारा उसे जिंदा जला दिया गया ,,,फिलहाल गम्भीर रूप से झुलसे विजय का प्राथमिक उपचार पृथ्वीपुर अस्पताल में किया गया इसके बाद डाक्टरो ने उसे झाँसी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया फिलहाल यह जांच का विषय है की विजय ने पुलिस प्रताड़ना के चलते खुद को आग के हवाले किया या फिर लड़की के पिता ने उसे जिंदा जलाया।।। हालांकि इस मामले मै पृथ्वीपुर थाना प्रभारी इस्माइल खान भी इस बात को स्वीकार कर रहे है की लड़के के पिता विजय ठाकुर को शिकायत के आधार पर विजय ठाकुर को पुलिश थाने बुलाया गया था और उसको दोपहर के ढाई बजे उसे वापिस भेज दिया गया था बाद मे जानकारी लगी की शाम को उसने आग लगाली है जिसके बाद उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया और उसके बयान दर्ज कराये गए है और जो आरोप उसने लगाये है उसको सबूतो के आधार पर वरिष्ट अधिकारी जाँच कर रहे है

वाईट 01 पप्पू ठाकुर( पीड़ित जले युवक का चाचा)
वाईट 02 इस्माइल खान (पृथ्वीपुर थाना प्रभारी)Conclusion:प्यार की खौफनाक दास्ता प्रेमी युगल के भाग जाने के बाद लड़के के पिता पर पहले पुलिस का सितम फिर लड़की के पिता विजय ठाकुर को जिंदा जलाने का आरोप,,70% प्रतिशत जले लड़के का पिता विजय ठाकुर गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती।।

एंकर/पृथ्वीपुर में प्यार की एक खौफनाक दास्ता सामने आई बच्चो के प्यार की सजा उनके माँ बाप को भुगतना पड़ी दरअसल पृथ्वीपुर के वार्ड नंम्बर 05 के ही अनुज ठाकुर को फिजा खान से मोहब्बत हुई दोनो का प्यार परवान चढ़ा लेकिन घरवाले इस प्यार में रोड़ा थे तो दोनों ने सात दिन पहले घर से भागने का फैसला किया और भाग गए लड़की के घर से भागने से नाराज परिजनों ने पुलिस में लड़के वालों के खिलाफ पृथ्वीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद शुरू हुआ प्रताड़ना का दौर गम्भीर रूप से झुलसे विजय व उसके परिजनों का आरोप है की चार दिनों तक पुलिस ने उसे व उसकी पत्नी को जमकर प्रताड़ित किया व मारपीट की इतना भी नहीं आग से झुलसे युवक ने पुलिश पर पैसा माँगने तक के बयान मरणासन हालत में पृथ्वीपुर नायबतहसीलदार पूजा भोर हरी को दिए है साथ ही उसने बताया की जब वह पुलिस लोकप से बाहर अपने घर जा रहा था तो लड़की के पिता शेख टिंकू जो लड़की का पिता सहित उसके परिवार के लोगो के द्वारा उसे जिंदा जला दिया गया ,,,फिलहाल गम्भीर रूप से झुलसे विजय का प्राथमिक उपचार पृथ्वीपुर अस्पताल में किया गया इसके बाद डाक्टरो ने उसे झाँसी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया फिलहाल यह जांच का विषय है की विजय ने पुलिस प्रताड़ना के चलते खुद को आग के हवाले किया या फिर लड़की के पिता ने उसे जिंदा जलाया।।। हालांकि इस मामले मै पृथ्वीपुर थाना प्रभारी इस्माइल खान भी इस बात को स्वीकार कर रहे है की लड़के के पिता विजय ठाकुर को शिकायत के आधार पर विजय ठाकुर को पुलिश थाने बुलाया गया था और उसको दोपहर के ढाई बजे उसे वापिस भेज दिया गया था बाद मे जानकारी लगी की शाम को उसने आग लगाली है जिसके बाद उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया और उसके बयान दर्ज कराये गए है और जो आरोप उसने लगाये है उसको सबूतो के आधार पर वरिष्ट अधिकारी जाँच कर रहे है

वाईट 01 पप्पू ठाकुर( पीड़ित जले युवक का चाचा)
वाईट 02 इस्माइल खान (पृथ्वीपुर थाना प्रभारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.