टीकमगढ़। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान करने के बाद से ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है. जहां नियमों के पालन करने के लिए प्रशासन द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं टीकमगढ़ में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
बीजेपी खुलेआम आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में बताकर लाभाविंत कर रही है. दरअसल महिला बाल विकास परियोजना की कर्मा पैलेस में बैठक रखी गई. जिसमें करीब 300 आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बुलाकर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में बताया गया.
बैठक में उनसे कहा गया कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों और शहरी इलाकों में इस योजना का प्रचार किया जाए. टीकमगढ़ में हुए इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी स्वेता चतुर्वेदी सहित बीजेपी और अन्य कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के एंजेट के रूप में काम किया. वहीं इस मामले में एसडीएम और सहायक निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल का कहना है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.