टीकमगढ़। नागरिकता संसोधन कानून को लेकर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी जहां इस बिल का स्वागत कर रही है, तो वहीं कांग्रेस इसका जमकर विरोध कर रही है, जिसके चलते प्रदेश में कानून को लागू नहीं किया जा रहा है. बीजेपी ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
दरअसल बीजेपी ने भारत में बसे शरणार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने एनआरसी और नागरिकता संसोधन बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पारित करवाया था. अब कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल लालजी टंडन के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर प्रदेश सरकार कानून को पास नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. शरणार्थियों को शासकीय योजनाओं से लाभ दिलवाने, राशन और शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है.