ETV Bharat / state

टीकमगढ़: SDM से परेशान बीजेपी नेता ने CM से मांगी इच्छामृत्यु - Euthanasia

एसडीएम सौरभ मिश्रा पर भाजपा नेता ने खुद को अपमानित करने और उनको परिवार के लोगों को एसडीएम द्वारा भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पीड़िता नेता ने सीएम शिवराज सिंह से इच्छामृत्यु की मांग की है.

Euthanasia
बीजेपी नेता ने सीएम से मांगी इच्छामृत्यु
author img

By

Published : May 3, 2021, 1:55 PM IST

Updated : May 3, 2021, 2:25 PM IST

टीकमगढ़। शहर के एसडीएम इन दिनों खूब चर्चाओं में है. कुछ दिनों पहले ही पूर्व भाजपा विधायक पर एफआईआर दर्ज कराने का मामला हो या फिर अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं का सिला. लेकिन अब एक बार फिर एसडीएम सौरभ मिश्रा पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने खुद को अपमानित करने और उनको और उनके परिवार के लोगों को एसडीएम द्वारा भद्दी- भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया है.

बीजेपी नेता ने सीएम से मांगी इच्छामृत्यु

सीएम से मांगी इच्छामृत्यु

भाजपा नेता मृत्युंजय दीक्षित ने कहा कि वह और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव है और इस समय एसडीएम द्वारा उनकी मदद करने की बजाए उन्हें अपमानित जा रहा है. जिससे वह मानसिक रुप से परेशान हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, से परिवार सहित फांसी पर लटकने की अनुमति मांगी है. टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर धाम स्थित मृत्युंजय दीक्षित रहते हैं. बीते दिनों मृत्युंजय दीक्षित और उनक परिवार कोरोना पॉजिटिव निकला है.

INDORE: कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को तहसीलदार ने मारी लात

कोतवाली प्रभारी पर भी गंभीर आरोप

प्रशासन की टीम उन्हें होम आइसोलेट करने गई थी. इसी दौरान उनकी एसडीएम सौरभ मिश्रा से कुछ कहासुनी हो गई. इस बात से नाराज एसडीएम ने उन्हें भद्दे शब्दों से अपमानित कर दिया. बीजेपी नेता का आरोप है कि वह इसी बात से नाराज है, मृत्युंजय दीक्षित ने अपना एक वीडियो जारी किया और एसडीएम सौरभ मिश्रा पर गंभीर आरोप के साथ कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र पंवार को भी घेर लिया.

हाथ पैर तोड़ने की दी धमकी

उन्होंने कहा जहां एसडीएम ने गालियां दी और हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी, तो वहीं मौजूद कोतवाली टीआई ने भी उन्हें गालियां देकर कहा कि इसकी तो अब यहां से अर्थी निकलेगी. इसी बात से नाराज मृत्युंजय ने इन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं दिया जा सकता, तो उन्हें फांसी पर लटकाने की अनुमति दी जाए. हालांकि एसडीएम पर ये पहला आरोप नहीं है. इससे पहले भी पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने भी उन पर आरोप लगाए थे. कांग्रेस नेताओं ने भी उन पर कोरोना काल में लापरवाही का आरोप लगाया था.

टीकमगढ़। शहर के एसडीएम इन दिनों खूब चर्चाओं में है. कुछ दिनों पहले ही पूर्व भाजपा विधायक पर एफआईआर दर्ज कराने का मामला हो या फिर अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं का सिला. लेकिन अब एक बार फिर एसडीएम सौरभ मिश्रा पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने खुद को अपमानित करने और उनको और उनके परिवार के लोगों को एसडीएम द्वारा भद्दी- भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया है.

बीजेपी नेता ने सीएम से मांगी इच्छामृत्यु

सीएम से मांगी इच्छामृत्यु

भाजपा नेता मृत्युंजय दीक्षित ने कहा कि वह और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव है और इस समय एसडीएम द्वारा उनकी मदद करने की बजाए उन्हें अपमानित जा रहा है. जिससे वह मानसिक रुप से परेशान हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, से परिवार सहित फांसी पर लटकने की अनुमति मांगी है. टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर धाम स्थित मृत्युंजय दीक्षित रहते हैं. बीते दिनों मृत्युंजय दीक्षित और उनक परिवार कोरोना पॉजिटिव निकला है.

INDORE: कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को तहसीलदार ने मारी लात

कोतवाली प्रभारी पर भी गंभीर आरोप

प्रशासन की टीम उन्हें होम आइसोलेट करने गई थी. इसी दौरान उनकी एसडीएम सौरभ मिश्रा से कुछ कहासुनी हो गई. इस बात से नाराज एसडीएम ने उन्हें भद्दे शब्दों से अपमानित कर दिया. बीजेपी नेता का आरोप है कि वह इसी बात से नाराज है, मृत्युंजय दीक्षित ने अपना एक वीडियो जारी किया और एसडीएम सौरभ मिश्रा पर गंभीर आरोप के साथ कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र पंवार को भी घेर लिया.

हाथ पैर तोड़ने की दी धमकी

उन्होंने कहा जहां एसडीएम ने गालियां दी और हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी, तो वहीं मौजूद कोतवाली टीआई ने भी उन्हें गालियां देकर कहा कि इसकी तो अब यहां से अर्थी निकलेगी. इसी बात से नाराज मृत्युंजय ने इन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं दिया जा सकता, तो उन्हें फांसी पर लटकाने की अनुमति दी जाए. हालांकि एसडीएम पर ये पहला आरोप नहीं है. इससे पहले भी पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने भी उन पर आरोप लगाए थे. कांग्रेस नेताओं ने भी उन पर कोरोना काल में लापरवाही का आरोप लगाया था.

Last Updated : May 3, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.