टीकमगढ़। भाईदूज के दिन जेल प्रशासन बहनों को उनके कैदी भाईयों से मिलने की छूट देता है. लेकिन इस बार टीकमगढ़ में भाईयों और बहनों के बीच खिड़की-जाली आ गई, जिससे जेल पहुंची महिलाएं आक्रोशित हैं. वहीं उन्होंने पुलिस पर मिठाई के डिब्बे खुद के लिए रखने का आरोप भी लगाया है.
जेल में विधिवत मुलाकात कराने की जगह प्रबंधन ने बहन-भाई की मुलाकात खिड़की से कराई, जिससे जेल पहुंची महिलाएं गुस्से में हैं. महिलाओं ने बताया कि पुलिस वालों ने उन्हें वहां 2 मिनट भी खड़े नहीं होने दिया. न तो अपने भाई से ठीक से मिल पाई न ही उनका तिलक कर पाई. यहां तक कि उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उनके द्वारा लाई गई मिठाई में से एक-दो पीस उनके भाई को भेज कर सारे डिब्बे खुद के खाने के लिए रख लिए हैं.
जबकि इस बारे में जेल प्रबंधन का कहना है कि सागर सेंट्रल जेल के अंतर्गत आने वाली सारी जेल में खुलेआम मुलाकात नहीं कराई जा रही है, इसलिए बहनों को खिड़की के माध्यम से भाई का तिलक कराया जा रहा है और उनकी लाई हुई मिठाई में से 50 ग्राम मिठाई पर्ची लिखकर उन तक पहुंचाई जा रही है.
वाईट /2 सी एल प्रजापति जिला जेलर टीकमगढ़