ETV Bharat / state

टीकमगढ़: भाई दूज के मौके पर जिला कारागार पहुंची बहनों ने जेल प्रशासन पर लगाए ये आरोप

टीकमगढ़ जेल में अपने भाईयों को तिलक करने पहुंची महिलाएं नाराज है. क्योंकि जेल प्रशासन ने उन्हें भाईयों से खुले आम मिलने की इजाजत नहीं दी.

tikamgarh jail
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 7:08 PM IST

टीकमगढ़। भाईदूज के दिन जेल प्रशासन बहनों को उनके कैदी भाईयों से मिलने की छूट देता है. लेकिन इस बार टीकमगढ़ में भाईयों और बहनों के बीच खिड़की-जाली आ गई, जिससे जेल पहुंची महिलाएं आक्रोशित हैं. वहीं उन्होंने पुलिस पर मिठाई के डिब्बे खुद के लिए रखने का आरोप भी लगाया है.

भाई दूज मनाने जेल पहुंची महिलाएं।

जेल में विधिवत मुलाकात कराने की जगह प्रबंधन ने बहन-भाई की मुलाकात खिड़की से कराई, जिससे जेल पहुंची महिलाएं गुस्से में हैं. महिलाओं ने बताया कि पुलिस वालों ने उन्हें वहां 2 मिनट भी खड़े नहीं होने दिया. न तो अपने भाई से ठीक से मिल पाई न ही उनका तिलक कर पाई. यहां तक कि उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उनके द्वारा लाई गई मिठाई में से एक-दो पीस उनके भाई को भेज कर सारे डिब्बे खुद के खाने के लिए रख लिए हैं.

जबकि इस बारे में जेल प्रबंधन का कहना है कि सागर सेंट्रल जेल के अंतर्गत आने वाली सारी जेल में खुलेआम मुलाकात नहीं कराई जा रही है, इसलिए बहनों को खिड़की के माध्यम से भाई का तिलक कराया जा रहा है और उनकी लाई हुई मिठाई में से 50 ग्राम मिठाई पर्ची लिखकर उन तक पहुंचाई जा रही है.

वाईट /2 सी एल प्रजापति जिला जेलर टीकमगढ़

टीकमगढ़। भाईदूज के दिन जेल प्रशासन बहनों को उनके कैदी भाईयों से मिलने की छूट देता है. लेकिन इस बार टीकमगढ़ में भाईयों और बहनों के बीच खिड़की-जाली आ गई, जिससे जेल पहुंची महिलाएं आक्रोशित हैं. वहीं उन्होंने पुलिस पर मिठाई के डिब्बे खुद के लिए रखने का आरोप भी लगाया है.

भाई दूज मनाने जेल पहुंची महिलाएं।

जेल में विधिवत मुलाकात कराने की जगह प्रबंधन ने बहन-भाई की मुलाकात खिड़की से कराई, जिससे जेल पहुंची महिलाएं गुस्से में हैं. महिलाओं ने बताया कि पुलिस वालों ने उन्हें वहां 2 मिनट भी खड़े नहीं होने दिया. न तो अपने भाई से ठीक से मिल पाई न ही उनका तिलक कर पाई. यहां तक कि उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उनके द्वारा लाई गई मिठाई में से एक-दो पीस उनके भाई को भेज कर सारे डिब्बे खुद के खाने के लिए रख लिए हैं.

जबकि इस बारे में जेल प्रबंधन का कहना है कि सागर सेंट्रल जेल के अंतर्गत आने वाली सारी जेल में खुलेआम मुलाकात नहीं कराई जा रही है, इसलिए बहनों को खिड़की के माध्यम से भाई का तिलक कराया जा रहा है और उनकी लाई हुई मिठाई में से 50 ग्राम मिठाई पर्ची लिखकर उन तक पहुंचाई जा रही है.

वाईट /2 सी एल प्रजापति जिला जेलर टीकमगढ़

Intro:टीकमगढ़ जिला जेल में भाई दोज नही मनाने से बहिन नाराज


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिला जेल में इस बार भाई दोज का पर्व नही मनाने से सेकड़ो बहिनें हुई नाराज ओर जेल प्रसासन पर लगाया मिठाई खाने का आरोप

वाईट /1 प्रियंका राय बहिन झांसी

वाईट /2 सी एल प्रजापति जिला जेलर टीकमगढ़

वाईट /3 संगीता जतारा

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिला जेल में इस बार सुरक्षा का हवाला देकर जेलर ने बिधिवत रूप से भाई बहिन का पर्व भाई दोज पर्व नही मनाया गया जिससे दूर दराज से आई बहिनो में काफी गुस्सा देखा गया पहिले हर साल भाई दोज का पर्व जेल में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता था जिसमे बहिने अपने अपने भाइयों को टिका कर मिठाई खिलाती थी और उनको अपने जेल में बंद भाइयो से मिलने का पर्याप्त समय दिया जाता था मगर इस बार तमाम बहिनो की अपने भाइयों से मिलने की आस टूट गई और उनको अंदर से भाइयो को नही मिलने दिया गया और न ही उनका टिका करने दिया गया जिससे बहिने काफी नाराज दिखी ओर उनको सिर्फ एक मिनिट के लिए जाली से ही देखने दिया गया जिससे सभी ने जेल प्रसासन पर आरोप लगाया है


Conclusion:टीकमगढ़ ओर भाइयो से मिलने आए तमाम बहिनो का कहना रहा कि यह लोग पर्ची पर सिर्फ 50 ग्राम मिठाई लिखते थे और हम लोग जो 2 किलो ओर 1 किलो के मिठाई के डिब्बे देते थे उनको इन लोगो ने बापिस नही किया और हमारे भाइयो की मिठाई जेल पुलिस के सिपाहियों ने खाई जो गलत है जो मिठाई हम लोग अपने अपने भाइयों को लेकर आये थे उसमे से भाई को 100 ग्राम मीठा भाई तक पहुचाने की बात कही गई तो फिर बाकी की मिठाई बापिस क्यो नही की जा रही है जो गलत है तो वही जेलर सी एल प्रजापति का कहना रहा कि इस बार सुरक्षा की दृष्टि से सेंट्रल जेल के रूल्स अनुसार ही कार्य किया जा रहा है और जाली से ही मुलाकात करवाई जा रही है और इस बार 50 मीठा ही एलाउ किया गया है ओर यह सब सुरक्षा को लेकर ऊपर के नियमो का पालन किया जा रहा है ! हम आपको बता दे कि इस जेल में तकरिवान 6 बेरिग है और उनमें 450 केदी बन्द है

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.