ETV Bharat / state

अनलॉक के बाद भी नहीं शुरू हुईं बस सेवाएं, स्टैंड पर मौजूद छोटे दुकानदार का व्यापार हुआ बंद

बसों का परिवहन बंद होने से बस स्टैंड पर मौजूद दुकानों की बिक्री भी पूरी तरह ठप्प है. इससे दुकान संचालकों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. टीकमगढ़ जिले के सैकड़ों दुकानदार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं.

Tikamgarh Bus Stand
टीकमगढ़ बस स्टैंड
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 3:05 PM IST

टीकमगढ़। कोरोना के कारण लगाया गया लॉकडाउन खत्म हो गया है, लेकिन प्राइवेट बसों की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है. जिसका असर बस संचालकों पर तो हुआ ही है. लेकिन इसकी चपेट में बस स्टैंड के छोटे दुकानदार भी आ गए हैं. बसें बंद होने से इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. दुकान संचालक अशोक सेन ने बताया कि उनकी दुकानदारी बसों पर ही निर्भर है. बस स्टैंड पर आने वाले यात्री उनके ग्राहक होते हैं. लेकिन बसों के पहिए जाम होने से अब उनकी अर्थव्यवस्था का चक्का भी रूक गया है.

छोटे दुकानदारों का धंधा हुआ चौपट

दुकानदारों ने बयां किया दर्द

यही हाल बाकि दुकानदारों का भी है. नाश्ता सेंटर चलाने वाले रवींद्र शुक्ला और मोबाइल एसेसरीज बेचने वाले सुनील तिवारी ने अपनी पीड़ा जाहिर की. उन्होंने कहा कि बसें बंद होने से धंधा चौपट हो गया है. दुकानों का किराया, बिजली बिल और वर्कर्स की पगार देने में भी पसीने छूट रहे हैं.

Tikamgarh Bus Stand
टीकमगढ़ बस स्टेंड

जिले भर में बस स्टैंड पर दुकान लगाने वाले सैकड़ों दुकानदारों की हालत खराब

  • टीकमगढ़ बस स्टैंड- 200
  • जतारा बस स्टैंड-150
  • पलेरा बस स्टैंड-150
  • बड़ागांव- 100
  • मोहनगढ़- 70
  • दिगौड़ा-100
  • कुंडेश्वर 50

भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी क्षमता के साथ बसों के परिवहन की अनुमति दे दी है, लेकिन बसों के संचालन को लेकर अभी भी असमंसज की स्थिति बनी हुई है. टैक्स माफी नहीं होने से बस संचालकों में नाराजगी है. जिसका परिणाम सैकड़ों दुकानदार भुगत रहे हैं.

टीकमगढ़। कोरोना के कारण लगाया गया लॉकडाउन खत्म हो गया है, लेकिन प्राइवेट बसों की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है. जिसका असर बस संचालकों पर तो हुआ ही है. लेकिन इसकी चपेट में बस स्टैंड के छोटे दुकानदार भी आ गए हैं. बसें बंद होने से इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. दुकान संचालक अशोक सेन ने बताया कि उनकी दुकानदारी बसों पर ही निर्भर है. बस स्टैंड पर आने वाले यात्री उनके ग्राहक होते हैं. लेकिन बसों के पहिए जाम होने से अब उनकी अर्थव्यवस्था का चक्का भी रूक गया है.

छोटे दुकानदारों का धंधा हुआ चौपट

दुकानदारों ने बयां किया दर्द

यही हाल बाकि दुकानदारों का भी है. नाश्ता सेंटर चलाने वाले रवींद्र शुक्ला और मोबाइल एसेसरीज बेचने वाले सुनील तिवारी ने अपनी पीड़ा जाहिर की. उन्होंने कहा कि बसें बंद होने से धंधा चौपट हो गया है. दुकानों का किराया, बिजली बिल और वर्कर्स की पगार देने में भी पसीने छूट रहे हैं.

Tikamgarh Bus Stand
टीकमगढ़ बस स्टेंड

जिले भर में बस स्टैंड पर दुकान लगाने वाले सैकड़ों दुकानदारों की हालत खराब

  • टीकमगढ़ बस स्टैंड- 200
  • जतारा बस स्टैंड-150
  • पलेरा बस स्टैंड-150
  • बड़ागांव- 100
  • मोहनगढ़- 70
  • दिगौड़ा-100
  • कुंडेश्वर 50

भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी क्षमता के साथ बसों के परिवहन की अनुमति दे दी है, लेकिन बसों के संचालन को लेकर अभी भी असमंसज की स्थिति बनी हुई है. टैक्स माफी नहीं होने से बस संचालकों में नाराजगी है. जिसका परिणाम सैकड़ों दुकानदार भुगत रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.