टीकमगढ़। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को देश पर में त्योहार की तरह मनाया जा रहा है. बुंदेलखंड की अयोध्या कहीं जाने वाली रामराजा सरकार की नगरी ओरछा रामराजा मंदिर प्रशासन द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया है. राम राजा मंदिर में विशेष सजावट की गई है. निवाड़ी जिले के जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची के द्वारा एक विशेष दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए .
भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची ने कहा कि 5 अगस्त का दिन भारत वर्ष के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर की आधारशिला रखेंगे. वहीं उत्साह में ओरछा में कई कार्यक्रम धार्मिक आयोजन किए गए हैं.
रामराजा मंदिर में 500 साल से भगवान राम यहां राजा के रूप में राज कर रहे हैं. यह मंदिर भगवान राम के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है. हजारों लाखों की संख्या में दर्शनार्थी यहां आते हैं, कहा जाता है कि अयोध्या और ओरछा अलग नहीं है यहां एक जनश्रुति है कि भगवान दिन के समय यहां राजा बनकर राज करते हैं और शाम के समय अयोध्या जाते हैं.