टीकमगढ़। जिले के दौरे पर 2 दिन पहले आई मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन ने छोटी बच्चियों से साथ होने वाले दुष्कर्म को लेकर चिंता जताई है साथ ही पुलिस को इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. निर्देशानुसार टीकमगढ़ पुलिस ने 2 दर्जन टैक्सियों की एक जागरूकता रैली का आयोजन किया.
रैली को पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया और अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक एमएल चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. टैक्सियों पर गुड़ टंच और बैड टच के पोस्टर लगाकर छोटी-छोटी बच्चियों के साथ अश्लीलता और छेड़खानी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमे बच्चियों को भी जागरूक करने के लिए टेक्सी चालको को टिप्स दिए गए.
पुलिस अधीक्षक ने सभी टैक्सी चालकों को समझाइश देते हुए कहा कि यदि वह किसी भी बच्ची के साथ एसी गलत हरकत होते हुए देखे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या उसके माता-पिता को दें, जिससे घटनाओं को रोका जा सके.