ETV Bharat / state

13 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 लोगों की हत्या कर हुआ था फरार

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 10:48 PM IST

टीकमगढ़ पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे आरोपी नारायण कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है. 25 हजार रुपये की इनाम आरोपी पलेरा थाने से फरार चल रहा था.

SP Anurag Sujania

टीकमगढ़। पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे आरोपी नारायण कुशवाह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि आरोपी नारायण दास कुशवाह पलेरा थाने से फरार चल रहा था, उसके ऊपर 25 हजार रुपये की इनाम भी घोषित किया गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

⦁ 13 साल से फरार आरोपी नारायण कुशवाह गिरफ्तार. 2006 में झुंडन यादव की हत्या का आरोप है
⦁ 2007 में बाबूलाल मिश्रा और बाबूलाल यादव की कर दी थी हत्या,
⦁ कुल मिलाकर आरोपी पर 3 लोगों की हत्या करने का आरोप है
⦁ दिल्ली में अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपी
⦁ रमेश पटेल के नाम से बनवाया था अपना आधार कार्ड
⦁ नारायण कुशवाह पर अवैध वसूली करने का भी है आरोप.
⦁ स्पेशल टीम गठित करके की गई आरोपी की गिरफ्तारी
⦁ आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और 12 बोर की एक बंदूक बरामद हुई है.
⦁ आरोपी के भय के चलते कोई नहीं देता था गवाही.

टीकमगढ़। पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे आरोपी नारायण कुशवाह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि आरोपी नारायण दास कुशवाह पलेरा थाने से फरार चल रहा था, उसके ऊपर 25 हजार रुपये की इनाम भी घोषित किया गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

⦁ 13 साल से फरार आरोपी नारायण कुशवाह गिरफ्तार. 2006 में झुंडन यादव की हत्या का आरोप है
⦁ 2007 में बाबूलाल मिश्रा और बाबूलाल यादव की कर दी थी हत्या,
⦁ कुल मिलाकर आरोपी पर 3 लोगों की हत्या करने का आरोप है
⦁ दिल्ली में अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपी
⦁ रमेश पटेल के नाम से बनवाया था अपना आधार कार्ड
⦁ नारायण कुशवाह पर अवैध वसूली करने का भी है आरोप.
⦁ स्पेशल टीम गठित करके की गई आरोपी की गिरफ्तारी
⦁ आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और 12 बोर की एक बंदूक बरामद हुई है.
⦁ आरोपी के भय के चलते कोई नहीं देता था गवाही.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ पुलिस ने 3 हत्याओं के आरोपी ओर 13 साल से फरार 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार आज किया खुलासा


Body:वाईट /01 अनुराग सुजानिया एस पी टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज पुलिस ने 13 साल से फरार आरोपी नारायण कुशवाहा को किया गिरफ्तार यह 13 सालो से फरार था और पुलिस को चकमा देकर परेसान करता है इसपर 3 हत्याओं ओर लूट और मारपीट के भी अपराध अलग अलग थानों में पंजीबद्ध है इसका पिता बालक दास कुशवाहा भी एक डकैत था जो पुलिस मुठभेड़ में 2007 में मारा गया था इसने एक खेत मे छिपकर पलेरा पुलिस पर हवाई फायरिंग की थी और फिर पुलिस ने इसको घेर का मार गिराया था लेकिन उसका पुत्र नारायण कुशवाहा मौका देखकर भाग गया था यह घटना पलेरा थाने के बुदोर की है और तभी से यह नारायण कुशवाहा फरार था और यह अपना भेस बदलकर दिल्ली और गुड़गांव में रहता था सुरेश पटेल के नाम से ओर वही पर मेहनत मजदूरी करता था और जब भी यहाँ पर आता था तो लोगो को परेसान करता था ओर बसूली ओर फिरौती मांगता था जिसकी शिकायत पर पुलिस ने एक टीम बनाकर इसको टीकमगढ़ होमगार्ड के पीछे से गिरफ्तार किया गया जिसमें 25 हजार का इनाम भी घोसित था


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाने के बुदोर गांव का रहने बाला है जिसपर 3 हत्यायो के मामले दर्ज है और हत्या करने के प्रयास ओर लूट और डकैती के भी संगीन मामले दर्ज है पलेरा थाने के बुदोर गांव के झुण्डन यादव की इसने कुलहाडी से हत्या कर दी थी तो वही बुदोर गांव के ही बाबूलाल यादव की भी इसने पैसे लूटते बक्त हत्या कर दी थी और 2027 से ही यह फरार चल रहा था पुलिस ने इसके पास से एक देशी कट्टा ओर ओर जिंदा कारतूस ओर एक बहुत पुरानी बंदूक भी जपत की है जो इससे लूट और हत्यायो में उपयोग कर चुका है और इसने अपने सारे गुनाह भी पुलिस के सामने कुबूल किये है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.