टीकमगढ़। पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे आरोपी नारायण कुशवाह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि आरोपी नारायण दास कुशवाह पलेरा थाने से फरार चल रहा था, उसके ऊपर 25 हजार रुपये की इनाम भी घोषित किया गया था.
⦁ 13 साल से फरार आरोपी नारायण कुशवाह गिरफ्तार. 2006 में झुंडन यादव की हत्या का आरोप है
⦁ 2007 में बाबूलाल मिश्रा और बाबूलाल यादव की कर दी थी हत्या,
⦁ कुल मिलाकर आरोपी पर 3 लोगों की हत्या करने का आरोप है
⦁ दिल्ली में अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपी
⦁ रमेश पटेल के नाम से बनवाया था अपना आधार कार्ड
⦁ नारायण कुशवाह पर अवैध वसूली करने का भी है आरोप.
⦁ स्पेशल टीम गठित करके की गई आरोपी की गिरफ्तारी
⦁ आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और 12 बोर की एक बंदूक बरामद हुई है.
⦁ आरोपी के भय के चलते कोई नहीं देता था गवाही.