टीकमगढ़। मोहनगढ़ पुलिस थाने के दरगाह गांव में छोटे से विवाद पर दबंगों ने एक बाप-बेटे पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने नामजद आरोपी दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
⦁ बताया जा रहा है कि दबंग देवु राजा ने सोनू को गाड़ी से टक्कर मार दी थी और जब इसका विरोध किया गया तो सोनू पर फिर से पल्सर गाड़ी चढ़ा दी गई. जिसके बाद बबलू राजा उसका बेटा देवू राजा और अन्य लोगों से उससे जमकर मारपीट की.
⦁ वहीं उसके दूसरे दिन सुबह गांव के दबंग रविन्द्र सिंह उर्फ बबलू राजा और उसका बेटा देवू राजा ने स्वामी यादव के घर आकर उससे और उसके बेटे सोनू यादव के साथ जमकर मारपीट की और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया. जिसमें स्वामी का सिर फट गया और उसकी पसलियां टूट गई.
⦁ पीड़ित सोनू यादव का कहना है कि लोकसभा चुनाव के समय से यह लोग कांग्रेस को वोट देने का दबाव बना रहे थे, लेकिन इन लोगों ने कांग्रेस को वोट नहीं दिए थे. जिसके बाद से ही वे लोग इन्हें परेशान करने में लगे थे और अब जानलेवा हमला कर दिया.
⦁ एसपी का कहना है कि इस मामले में सभी 3 नामजद आरोपी रविन्द्र सिंह उर्फ बबलू राजा, देवु राजा और एक अन्य पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपियों की तलाश की जा रही है.