ETV Bharat / state

प्रशासन का चला भू माफियाओं पर डंडा, 12 हेक्टेयर जमीन दबंगों से कराई गई मुक्त

टीकमगढ़ में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर तकरीबन 12 हेक्टेयर जमीन दबंगों से मुक्त करवाई गई, जमीन पर सालों से अवैध कब्जा कर खेती की जा रही थी.

about-12-hectares-of-land-was-freed-from-domineering-by-taking-action-against-land-mafia-tikamgarh
प्रसाशन का चला भूमाफियाओं पर डंडा
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:30 PM IST

टीकमगढ़। कमलनाथ सरकार के आदेशानुसार जिले में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई में तकरीबन 12 हेक्टेयर जमीन दबंगों से मुक्त करवाई गई. ये जमीन गोशाला के लिए राजस्व विभाग ने आवंटित की थी, लेकिन अतिक्रमणकारी यहां काफी सालों से अवैध कब्जा कर खेती कर रहे थे.

प्रसाशन का चला भूमाफियाओं पर डंडा

टीकमगढ़ ब्लॉक की गोपाल पूरा ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन पर गांव के ही दबंग पिरुआ काछी, चन्ना काछी, चेनु काछी, हरचरण और गणेश काछी काफी सालों से अवैध कब्जा कर खेती करते थे. कई बार तहसील से नोटिस देने के बाद भी ये शासन की जमीन को खाली नहीं कर रहे थे. जबकि ये जमीन गोशाला के लिए आवंटित की गई थी और लेकिन यहां गोशाला का भी निर्माण नहीं हो पा रहा था.

टीकमगढ़। कमलनाथ सरकार के आदेशानुसार जिले में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई में तकरीबन 12 हेक्टेयर जमीन दबंगों से मुक्त करवाई गई. ये जमीन गोशाला के लिए राजस्व विभाग ने आवंटित की थी, लेकिन अतिक्रमणकारी यहां काफी सालों से अवैध कब्जा कर खेती कर रहे थे.

प्रसाशन का चला भूमाफियाओं पर डंडा

टीकमगढ़ ब्लॉक की गोपाल पूरा ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन पर गांव के ही दबंग पिरुआ काछी, चन्ना काछी, चेनु काछी, हरचरण और गणेश काछी काफी सालों से अवैध कब्जा कर खेती करते थे. कई बार तहसील से नोटिस देने के बाद भी ये शासन की जमीन को खाली नहीं कर रहे थे. जबकि ये जमीन गोशाला के लिए आवंटित की गई थी और लेकिन यहां गोशाला का भी निर्माण नहीं हो पा रहा था.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज भूमाफियाओं पर जिला प्रसासन का चला चाबुक ओर 12 हेक्टेयर जमीन को करवाया मुक्त Body:वाईट /01 अनिल तलैया तहसीलदार टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में भी आज मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के आदेश पर ओर टीकमगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ बिसेस अभियान चलाया गया जिसमें तकरीबन 12 हेक्टेयर जमीन दबंगो से मुक्त करवाई गई यह जमीन गोशाला के लिए राजस्व बिभाग ने आवंटित की थी मगर अतिक्रमण के चलते यहां पर गोशाला का निर्माण नही हो पा रहा था और यह दबंग काफी सालो से इस जमीन पर अबैध कब्जा कर खेती कर रहे थे लेकिन प्रदेश सरकार की भूमाफिया मुहिम के चलते आज इन दबंगो से 12 हेक्टेयर जमीन को जिला प्रसासन ओर पुलिस प्रसासन के सहयोग से मुक्त करवाया गया हालांकि दबंगो ने दवाब बनाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल को देखकर सभी के होश फांकता पड़ गए थेConclusion:दरअसल यह अतिक्रमण का यह मामला टीकमगढ़ ब्लाक की गोपाल पूरा ग्राम पंचायत का था जिसमे सरकारी जमीन पर गांव के ही दबंग पिरुआ काछी ,चन्ना काछी, चेनु काछी ओर हरचरण ओर गणेश काछी काफी सालो से खसरा नम्बर 1273 पर अबैध कब्जा कर खेती करते थे कई बार तहसील से नोटिस देने के वाद भी यह साशन की जमीन को खाली नहीं कर रहे थे जबकि यह जमीन गोशाला के लिए आबंटित की गई थी और यहां पर गोशाला का भी निर्माण नहीं हो पा रहा था जिस कारण आज कलेक्टर श्रीमती हरिष्का सिंह के निर्देश पर आज यह बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें टीकमगढ़ एस डी एम मनोज प्रजापति ओर तहसीलदार अनिल तलैया ओर भारी पुलिस वल के साथ यह अबैध अतिक्रम हटाकर बेदखली कर राजस्व बिभाग ने यह जमीन अपने कब्जे में ली गई इस दौरान जे सी वी माशिन से अबैध अतिक्रमन हटाया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.