निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी और प्रमिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है. गांव के बाहर एक पेड़ पर लटकते मिले दोनों के शव, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है. सेंदरी थाना क्षेत्र के चचावली गांव का मामला है.
जिले के सेंदरी थाना क्षेत्र के चचावली गांव में एक प्रेमी जोड़े ने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की शादी 2 माह पूर्व निवाड़ी जिले के गिदखिनी गांव में हुई थी और वह ससुराल से कल ही अपने मायके चचावली आई थी, जहां वह रात्रि करीब 12 बजे अपने घर से अचानक लापता हो गई, और आज सुबह गांव के 30 वर्षीय युवक हेमंत साहू व उसका शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर लटकता मिला.
दोनों के शव एक पेड़ पर लटकने की सूचना मिलते ही परिजनों सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंचे. गांव के लोगों का कहना है कि यह पूरी घटना प्रेम प्रसंग की है. घटना की सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एफएसएल अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा.