ETV Bharat / state

पुलिस थाने में बगैर रिश्वत नहीं दर्ज होती शिकायत, मनमर्जी से लिखा जाता है बयान - police report

टीकमगढ़ जिले के देहात थाना पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. लोगों का आरोप है कि यहां बिना रिश्वत के पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती और गाली देकर भगा देती है.

A case of taking bribe has come to the police station
थाने में बिना रिश्वदेहात थाना में रिश्वत लेने का मामला सामने आयात नहीं दर्ज होती रिपोर्ट
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:24 PM IST

टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के कांटी गांव के रहने वाले शख्स ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में धुत एक युवक ने उसके घर में घुसकर उत्पात मचाया और बेटी से छेड़छाड़ करने की कोशिश की. पीड़ित परिवार के मुताबिक शोर मचाने पर आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकला. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

देहात थाना में रिश्वत लेने का मामला सामने आया

पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 354 के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजया मामूली धारा 151 के तहत कार्रवाई की है. आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार को धमकाकर थाने से भगा दिया.

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस सब इन्स्पेक्टर रघुराज ने उनके साथ गालीगलौज भी की. पीड़ित परिवार की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के कांटी गांव के रहने वाले शख्स ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में धुत एक युवक ने उसके घर में घुसकर उत्पात मचाया और बेटी से छेड़छाड़ करने की कोशिश की. पीड़ित परिवार के मुताबिक शोर मचाने पर आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकला. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

देहात थाना में रिश्वत लेने का मामला सामने आया

पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 354 के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजया मामूली धारा 151 के तहत कार्रवाई की है. आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार को धमकाकर थाने से भगा दिया.

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस सब इन्स्पेक्टर रघुराज ने उनके साथ गालीगलौज भी की. पीड़ित परिवार की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले के पुलिस थानों में बगैर रिस्वत की नहीं लिखी जाती रिपोर्ट जो पैसे नही देते उनकी रिपोर्ट ही बदलकर मामला हल्का कर दिया जाता etv भारत ने किया खुलासा


Body:वाईट /01मनीराम अहिरवार पीड़ित कांटी गांव

वाईट /02 कुमारी पूजा अहिरवार पीड़ित कांटी गांव

वाईट / एम एल चोरसिया अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले के पुलिस थानों में जमकर भ्रस्टाचार मचा हुआ है !और पेसो की लूट खसोट मची हुई है !यहां पर बगैर पैसे की किसी की भी फरियाद नही सुनी जाती और जब साहेव की जेव में पैसे पहुँचजाते तभी आगे कार्यवाही बढ़ती है !लोग बेचारे परेसान होकर पुलिस के पास न्याय की उम्मीद लेकर आते है !मगर यहा पर तो सारी सम्वेदनशीलता पैसे के आगे फीकी पड़ी हुई है !और जो लोग पैसे नहि देते उनको गन्दी गन्दी गालियां देकर पुलिस थाने से झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया जाता है !जिससे जिले के लोग काफी परेसान है !और लड़कियों के साथ अभद्रता करने बालो पर भी पैसे न मिलने पर मामूली केस बनाकर आरोपियों से पैसे लेकर पुलिस सौदा करने से नही चूकती जिसका खुलासा आज etv भारत करने जा रहा है !और पुलिस का असली चेहरा बेनकाब किया जा रहा है !कि देशभक्ति जनसेवा की दुहाई देने बाली पुलिस किस तरह गरीव लोगो को चूसती है !और पैसे न मिलने पर हल्का मामला बनाकर आरोपियों का साथ देती है !पैसे लेकर दरअसल यह खुलासा जो आज हम करने जा रहे है !वह टीकमगढ़ देहात पुलिस थाने का है !यहां पर बगैर पैसे की रिपोर्ट तक नही लिखी जाती और जो लोग पैसे नही देते उनको कई दिनों तक चक्कर कटवाय जाते है !मामला दर्ज करने के ओर जो गरीव लोग पुलिस को पैसे नही देते उनका मामला ही उलट दिया जाता वह लिखाते कुछ है बयानों में लेकिन पुलिस अपने मनमर्जी के बयान लिखकर धमकाकर दस्तखत करवा लेती ओर फिर पूरा मामला ही बदल दिया जाता इस तरह यहां पर रिपोर्ट बदलने का धंधा फल फूल रहा है !टीकमगढ़ जिले के कांटी गांव के मनीराम अहिरवार अपनी पत्नी के साथ 6 फरवरी को शादी में गए थे घर पर उनकी बेटी पूजा उम्र 17 साल घर पर अकेली थी तभी उनके घर कुल्फी कुशवाहा नाम का युबक रात एक बजे शराब पीकर गया और गाली गलौज कर दरवाजे खोलने को कहा तो घर मे अकेली लड़कीं डर गई और उसने दरवाजे नहीं खोले तो इस आरोपी ने घर के दरवाजे तोड़कर उसके घर मे घुस गया और उस लड़की के अश्लीलता की जिसका इसने विरोध किया तो यह वहा से चोरी कर भाग गया और फिर सुबह इसको गांव बालो की मद्दद से पकड़ा गया और डायल 100 पुलिस को सोपा गया और जब सुबह पूजा अहिरवार अपने माता पिता के साथ रिपोर्ट लिखाने आई तो देहात थाना पुलिस ने आरोपी को बचाते हुए उसपर 151 का मामला दर्ज दिया और पीडत परिवार को थाने से धमकी देकर भगाने लगे जब पीड़ित परिवार ने कहा कि आप लोग जो घटना घटी उसकी रिपोर्ट लिखो तो पुलिस सब इन्स्पेक्टर रघुराज ने गाली गलीज कर इन लोगो को देहात थाने से भगा दिया और जो घटना घटी उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी लड़कीं के साथ अभद्रता की गई रात 1 बजे घर मे घुसकर मगर पुलिस ने आरोपी से पैसे लेकर उसको बचाया गया यह आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया


Conclusion:वही पीड़ित परिवार का कहना रहा कि यहां पर बगैर पैसे की रिपोर्ट नहि लिखी जाती हमने पैसे नही दिए सो हमारी रिपोर्ट ही पुलिस ने बदल दी यह ठीक नही ओर हम लोगो को गाली गलीज कर भगाया गया जबकि हमने घटना कुछ बताई लेकिन पुलिस ने लिखा कुछ और ओर आरोपी कुल्फी कुशवाहा को बचाया गया यहाँ पर जो पैसे देदेते उनकी रिपोर्ट सही लिखी जाती लेकिन जो फरियादी पैसे नही देते उनका केस ही बदल दिया जाता पैसे लेकर ! यह नमूना था देहात थाने का यहां पर रोज यही खेल होता है !थाना प्रभारी के निर्देशन में ओर गरीव जनता का खून चुँसा जाता है !इसी कारण जो महिला अपराध होते है !उनमें पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर बडी घटनाये घटित होती और कई लड़कियां परेसान होकर सुसाइट करने पर मजबूर होती जब पुलिस आरोपियों पर सही कार्यवाही नही करती ऐसे पुलिस अधिकारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए वही इस मामले में अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक का कहना रहा कि इसकी जांच करवाता हु!
Last Updated : Feb 8, 2020, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.