ETV Bharat / state

टीकमगढ़ की 8 लड़कियों का हुआ भोपाल में नेशनल जूडो कराटे प्रतियोगिता में सलेक्शन - bhopal news

भोपाल में शनिवार से होने वाली दो दिवसीय नेशनल जूडो कराटे प्रतियोगिता में टीकमगढ़ जिले कि 8 लड़कियों का चयन हुआ है. सभी चयनित प्रतिभागी 16 साल से कम उम्र की हैं.

Girls of Tikamgarh will show their skills in National Judo Competition
टीकमगढ़ की लड़कियां दिखाएंगी जूटो कराटे का हुनर
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 11:00 PM IST

टीकमगढ़। जिले से 8 लड़कियों का चयन भोपाल में शनिवार से होने वाली नेशनल जूडो कराटे प्रतियोगता में हुआ हैं. सभी प्रतिभागी इससे पहले भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखा चुकी हैं.

टीकमगढ़ की लड़कियां दिखाएंगी जूटो कराटे का हुनर

भोपाल में होने वाले नेशनल जूडो कराटे प्रतियोगिता में सभी राज्यों और मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की टीमों के साथ मैच करवाए जाएंगे. जिसमें फाइट और कराते के खेल होंगे. जीतने वाली टीमों को अंतराष्ट्रीय जूडो कराटे प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा.

टीकमगढ़। जिले से 8 लड़कियों का चयन भोपाल में शनिवार से होने वाली नेशनल जूडो कराटे प्रतियोगता में हुआ हैं. सभी प्रतिभागी इससे पहले भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखा चुकी हैं.

टीकमगढ़ की लड़कियां दिखाएंगी जूटो कराटे का हुनर

भोपाल में होने वाले नेशनल जूडो कराटे प्रतियोगिता में सभी राज्यों और मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की टीमों के साथ मैच करवाए जाएंगे. जिसमें फाइट और कराते के खेल होंगे. जीतने वाली टीमों को अंतराष्ट्रीय जूडो कराटे प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले से जुडो कराते नेशनल प्रतियोग्यता में 8 बेटियो का चयन हुआ है यह भोपाल में कल से अपने जुनून ओर जज्बा दिखाएंगी मनचलों से निपटने के लिए


Body:वाईट /01 रोजी खान छोटी खिलाड़ी टीकमगढ़

वाईट /2 भारती विश्वकर्मा जुडो खिलाड़ी टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में अपनी सुरक्षा को लेकर दर्ज़नो लडकिया जुडो कराते सिख रही है !सालो से मनचलों को सबक सिखाने के लिए यह लडकिया आपकी सशक्त है और उनके अंदर जज्बा ओर जुनून है !यह छोटी छोटी लडकिया किस तरह जुडो ओर कराते आत्मविस्वास के साथ मैदान में खेलकर जज्बा दिखा रही इन लड़कियों को उनकी कोच अंजली भटनागर तकरिवन 2 साल सड़ निरंतर जुडो कराते सिखाकर मजबूत बना रही है !और यह लडकिया खुद तो दिखती ही है !और दूसरी लड़कियों को भी सिखाती है !टीकमगढ़ जिले से 8 लड़कियों का चयन भोपाल में कल से होने बाली नेशनल जुडो कराते प्रतियोगताओ में शामिल किया गया है !यह सभी लडकिया इसके पहले भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय जुडो प्रतियोग्यता में अपने जोहर दिखा चुकी है !और अब यह सभी छोटी छोटी बेटियां कल से भोपाल में 2 दिन की नेशनल प्रतियोग्यता में शामिल होकर अपने करतब के जोहर दिखाएगी राजा भोज की नगरी में यह आयोजन भोपाल में 28 ओर 29 दिसंबर को चलेगा


Conclusion:भोपाल में होने बाले नेशनल जुडो कराते प्रतियोग्यता में सभी राज्यो ओर मध्यप्रदेश के अन्य जिलो कि टीमो के साथ मेंच करवाये जाबेगे जिसमे फाइट ओर करते के खेल खिलवाये जाबेगे ओर उसमे जो भी जिले की टीमें जीतेंगी उनका चयन अंतराष्ट्रीय जुडो कराते प्रतियोग्यता में शामिल किया जाबेगा टीकमगढ़ से जिन बच्चियों का चयन किया गया उनमे सभी बच्चियां 16 साल तक कि उम्र की है !और कई बच्चियां तो काफी छोटी है !जिनका जुनून देखरेख अचरज होता है !कि बच्चियां अपनी सुरक्षा को लेकर किस तरह जुडो कराते सीखने में जुटी है !मनचलों को सबक सिखाने को टीकमगढ़ जिले से जिन लड़कियों का चयन हुआ उनमे रोजी खान,आस्था, संध्या,परी,भारती, गायत्री, अंजली ,ओर भारती अहिरवार नाम की लड़कियां कल भोपाल नेशनल जुडो कराते प्रतियोग्यता में समिल होने जाबेगी इनके चयन पर टीकमगढ़ जिले में लोगो में काफी खुसी देखी जा रही है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.