टीकमगढ़। एक ओर राज्य सरकार अपराधों पर लगाम लगाने की बात कर रही है. तो वहीं टीकमगढ़ में आरोपी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जहां 4 नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक से 30 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
टीकमगढ़ जिले के कोडिया गांव का रहने वाला युवक दिगौड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से 30 हजार रुपए निकालकर अपने घर कोडिया जा रहा था. तभी दिगौड़ा और बिजरावन के बीच गाइया नाले के पास 2 बाइक सवारों ने युवक को ओवरटेक करते हुए उससे 30 हजार रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए.
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की थी जिस कारण वह अस्पताल में भर्ती है. इस घटना में अज्ञात लुटेरे पहले से ही इसकी रेकी कर रहे थे और फिर मौका पाकर उसके साथ लूट को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात 4 लुटेरों पर धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया है.