टीकमगढ़ । टीकमगढ़-बंधा मार्ग पर दो बाइक की जोरदार टक्कर में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलने पर बंधा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिये बडामलहरा अस्पताल भेज दिया है.
परमलाल नाम का शख्स अपने रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गया था, जहां लौटते वक्त टीकमगढ - बंधा मार्ग स्थित सहकारी गोदाम के पास उसकी बाइक दूसरी ओर से आ रही किसी और बाइक से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइक चकनाचूर हो गई और बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक तेज रफ्तार में थी, लिहाजा बाइक सवार कंट्रोल खो दिया और दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे हादसे में बाइक सवार सभी लोगों की मौत हो गई.