ETV Bharat / state

ट्रक में भरा था 310 क्विटंल PDS का चावल, पुलिस को देखते ही भागा ड्राइवर

निवाड़ी में चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी गौरव राजोरिया ने संदिग्ध परिस्थिति में एक ट्रक को देखा, जैसे ही ट्रक की ओर बढ़े, तब तक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.

PDS Rice
चावल भरा ट्रक जब्त
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 8:54 PM IST

टीकमगढ़। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के नारायी चौकी जोकि मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा है. रात्रि में चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी गौरव राजोरिया ने संदिग्ध परिस्थिति में एक ट्रक जाते हुए देखा, जैसे ही ट्रक की ओर बढ़े, चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. जैसे ही चौकी की टीम ट्रक के पास पहुंची तो उन्होंने पाया कि ट्रक चावल की बोरियों से भरा है, इसकी सूचना तुरंत खाद्य विभाग को दी गई और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर देखा कि ट्रक में लगभग 310 क्विंटल चावल है, जोकि कालाबाजारी के लिए उत्तर प्रदेश की सीमा में डंप करने के लिए ले जाया जा रहा था.

पीडीएस चावल की कालाबाजारी

गरीबों के राशन वितरण में सरकारें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं, फिर भी कालाबाजारी करने वाले इससे बाज नहीं आ रहे हैं. खाद्य निरीक्षक संदीप पांडे ने बताया कि उक्त ट्रक के जरिए टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के कई गांवों से सोसाइटी द्वारा बांटा जाने वाला चावल ऊंचे दामों पर खरीद कर कालाबाजारी के लिए डंप किया जाता है. उक्त ट्रक में लगभग 310 क्विंटल चावल बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रूपए है.

मौके पर पूछे जाने पर आरोपी इस चावल से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, जिससे कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रक एवं चावल को शासन के अधीन कर लिया गया है. चौकी प्रभारी गौरव राजोरिया ने बताया कि रात के समय जब वह गश्त करने हाइवे पर निकले तो उन्होंने देखा कि एक ट्रक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा है. पास जाने पर ड्राइवर भाग गया और उन्होंने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई खाद्य विभाग को प्रेषित कर दी.

टीकमगढ़। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के नारायी चौकी जोकि मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा है. रात्रि में चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी गौरव राजोरिया ने संदिग्ध परिस्थिति में एक ट्रक जाते हुए देखा, जैसे ही ट्रक की ओर बढ़े, चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. जैसे ही चौकी की टीम ट्रक के पास पहुंची तो उन्होंने पाया कि ट्रक चावल की बोरियों से भरा है, इसकी सूचना तुरंत खाद्य विभाग को दी गई और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर देखा कि ट्रक में लगभग 310 क्विंटल चावल है, जोकि कालाबाजारी के लिए उत्तर प्रदेश की सीमा में डंप करने के लिए ले जाया जा रहा था.

पीडीएस चावल की कालाबाजारी

गरीबों के राशन वितरण में सरकारें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं, फिर भी कालाबाजारी करने वाले इससे बाज नहीं आ रहे हैं. खाद्य निरीक्षक संदीप पांडे ने बताया कि उक्त ट्रक के जरिए टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के कई गांवों से सोसाइटी द्वारा बांटा जाने वाला चावल ऊंचे दामों पर खरीद कर कालाबाजारी के लिए डंप किया जाता है. उक्त ट्रक में लगभग 310 क्विंटल चावल बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रूपए है.

मौके पर पूछे जाने पर आरोपी इस चावल से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, जिससे कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रक एवं चावल को शासन के अधीन कर लिया गया है. चौकी प्रभारी गौरव राजोरिया ने बताया कि रात के समय जब वह गश्त करने हाइवे पर निकले तो उन्होंने देखा कि एक ट्रक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा है. पास जाने पर ड्राइवर भाग गया और उन्होंने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई खाद्य विभाग को प्रेषित कर दी.

Last Updated : Aug 16, 2020, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.