निवाड़ी। निवाड़ी में शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. जहां एक साथ करीब 25 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 12 से अधिक लोग एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी हैं. एक प्राइवेट कंपनी ने दो दिन पहले ही कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए गए थे.
कंपनी में एक साथ इतने कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण फिलहाल कंपनी को बंद कर दिया गया है. साथ ही उन लोगों के क्वॉरेंटाइन किए जाने की व्यवस्था की जा रही है. यह पहला मामला है जब इतनी ज्यादा तादाद में निवाड़ी जिले में कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं.