टीकमगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के इक्का दुक्का ही मरीज सामने आ रहे थे.
कोरोना के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और मरीजों के मकानों को शील कर पुलिस का पहरा बैठा दिया है. इसके अलावा मरीजों के संपर्क में आए लोगों की स्कैनिंग और सैंपलिंग के लिए भेज दिया है और जो लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हैं उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है जिससे और लोगों में संक्रमण का खतरा न फैले. बता दें कि जिले में अभी तक 503 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से 368 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए और अभी तक 82 मरीज कोरोना पॉजिटिव एक्टिव हैं.