ETV Bharat / state

गणेश विसर्जन करने गए युवक नदी में डूबे, एक की मौत, दूसरा लापता

गणेश विसर्जन दौरान मयार नदी में डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. गोताखोरों की टीम सर्चिंग अभियान के तहस दूसरे युवक की तलाश में जुटी हुई है.

गणेश विसर्जन दौरान नदी में डूबे दो युवक
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 12:01 AM IST

सिंगरौली। पिछले तीन दिनों से जिले में बारिश का दौर जारी है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. बुधवार को बैढ़न कोतवानी इलाके से बहने वाली मयार नदी में दो युवक डूब गए. एक युवक का शव बरामद हो चुका है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

गणेश विसर्जन दौरान नदी में डूबे दो युवक
घटना की सूचना पर पुलिसबल और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग अभियान शुरू किया, लेकिन एक युवक का शव अब तक नहीं मिल पाया है.

दरअसल, दोनों युवक रिश्तेदारों के साथ गणेश विसर्जन करने मयार नदी गए हुए थे. जब विसर्जन के बाद सभी वापस लोटे तो उसमें दो युवकों ने नदी में ही नहाने की बात कही. परिवार के मना करने के बाद भी युवक नहीं माने और नदी में छलांग लगा दी.

नदी की गहराई में जाने पर युवक डूबने लगे. जिन्हें बचाने के लिए लोग नदी में कूंदे. जहां से एक युवक पवन की बाहर निकाया तो उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक हृदयेश तेज बहाव में बह गया, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. हालांकि गोताखोरों की टीम उसे तलाश कर रही है.

सिंगरौली। पिछले तीन दिनों से जिले में बारिश का दौर जारी है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. बुधवार को बैढ़न कोतवानी इलाके से बहने वाली मयार नदी में दो युवक डूब गए. एक युवक का शव बरामद हो चुका है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

गणेश विसर्जन दौरान नदी में डूबे दो युवक
घटना की सूचना पर पुलिसबल और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग अभियान शुरू किया, लेकिन एक युवक का शव अब तक नहीं मिल पाया है.

दरअसल, दोनों युवक रिश्तेदारों के साथ गणेश विसर्जन करने मयार नदी गए हुए थे. जब विसर्जन के बाद सभी वापस लोटे तो उसमें दो युवकों ने नदी में ही नहाने की बात कही. परिवार के मना करने के बाद भी युवक नहीं माने और नदी में छलांग लगा दी.

नदी की गहराई में जाने पर युवक डूबने लगे. जिन्हें बचाने के लिए लोग नदी में कूंदे. जहां से एक युवक पवन की बाहर निकाया तो उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक हृदयेश तेज बहाव में बह गया, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. हालांकि गोताखोरों की टीम उसे तलाश कर रही है.

Intro:सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियारी के मयार नदी में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की पानी में डूबने से हुई मौत मौत यूको के डूबने से लोगों में छाई मातम वह मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भारी मात्रा में कोतवाली पुलिस Body:विसर्जन करने गुरुवार शाम बलियरी गये दो युवकों कि जल समाधि होने खबर मिलते ही सीएसपी व अन्य पुलिस तथा गोताखोरों कि टीम शव के तलाश में घंटों जुटे रहे देर शाम एक युवक का शव मिल पाया दूसरे की तलाश जारी है
          सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीएल निगाही परियोजना क्षेत्र के एमपीईबी कॉलोनी निवासी पवन सिंह पिता अवधराज सिंह उम्र 25 वर्ष एवं हृदयेश सिंह पिता केपी सिंह उम्र 26 वर्ष दोनों युवक गुरूवार को अपने रिश्तेदार बिलौंजी राजकुमार पटेल परिवार कि महिलाएं गणेश की प्रतिमा को लेकर कोतवाली क्षेत्र बैढऩ के नजदीकी मयार नदी में विसर्जन करने गये थे कि उक्त दोनों युवक भी साथ में चले गये और जैसे ही महिलाएं भगवान श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर वापस चलने लगीं कि दोनों युवक नदी में नहाने कि मंशा जाहिर करने लगे महिलाओं के मना करने के बाद भी नदी में छलांग लगा दी
इसी दौरान दोनों युवक बहने लगे जिन्हें मौजूद लोग बचाव के लिए कूद पड़े किसी तरह पवन सिंह को उफनते नदी से निकालने में सफल रहे किन्तु पवन कि मौत हो चुकी थी वहीं हृदयेश का तेज बहाव में पता नहीं चल पाया।
घटना कि जानकारी मिलते ही सीएसपी व अन्य पुलिस कर्मी तथा गोताखोर पहुंच गये और लगातार हृदयेश का पता नहीं चला। फिर भी पुलिस व गोताखोर लगातार हृदयेश का पतासाजी करने में जुटे हुए हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.