सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वेक्षण रैंकिंग-2020 में उत्कृष्ट स्थान के लिए चलाई जा रही मुहिम पर जोर दिया गया. कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि पत्रकार साथी भी इस मुहिम में शामिल होकर अपना योगदान दें.
सिंगरौली नगर निगम ने स्वच्छता रेकिंग-2020 के लिए मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं. नगर निगम की इस सार्थक पहल में शासकीय कर्मचारी, अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधक सहित आम नागरिक भी जुड़ रहे हैं. वहीं शनिवार को आयोजित मीडिया कार्यशाला में कलेक्टर ने पत्रकारों, नगर निगम के कर्मचारियों के साथ शहर को स्वच्छ बनाने की शपथ ली.
कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर शिवेंद्र सिंह ने कहा कि जहां भी गंदगी हो, कचरा हो, फोटो खींचकर ऐप पर अपलोड कर दें, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. वहीं कलेक्टर ने इस मुहिम में आम नागरिकों से शामिल होने की अपील की है.