सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र में एक महिला ने शनिवार की सुबह तीन नवजात को एक साथ जन्म दिया. महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सामान्य रूप से प्रसव हुआ है. तीनों नवजात का वजन कम है. वहीं मां पूरी तरह से स्वस्थ है.
नवजात का वजन कम होने के चलते डॉक्टर ने प्रसूता सहित बच्चों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है. दरअसल सरई तहसील अंतर्गत छिरहट निवासी पवन पनिका की पत्नी रिकूं पनिका का शनिवार सुबह 8 बजे सामान्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में प्रसव कराया गया.
आपको बता दें कि देश में चल रही महामारी कोरोना को लेकर जिले में भी लोग एहतियात बरत रहे हैं. वहीं जिले में कोरोना महामारी के बीच एक परिवार के बीच खुशी है.
वहीं डॉक्टरों ने महिला और नवजात की सुरक्षा को लेकर कहा कि इनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ेगा. लिहाजा डॉक्टरों की सलाह पर परिजनों ने महिला और तीनों नवजातों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.