सिंगरौली(Singrauli)। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री वंश मणि वर्मा ने सिंगरौली जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.पूर्व मंत्री ने बीते दिन धरना प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन सौंपते वक्त कलेक्टर के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया था.
पूर्व मंत्री वंश मणि वर्मा ने कलेक्टर के लिए अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल
सिंगरौली जिले में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के महंगाई को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली थी.कांग्रेस के द्वारा महंगाई को लेकर हल्ला बोल रैली निकाली गई थी .जहां पर रैली समापन के दौरान ज्ञापन देते वक्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा ने अपर कलेक्टर के सामने सिंगरौली कलेक्टर को अभद्र गालियां दी. मंत्री ने सिंगरौली कलेक्टर का कहा कि वो एक नंबर का निकम्मा मूर्ख है इसे कुछ ज्ञान नहीं है.
स्कूल चले हम! MP में 11वीं और 12वीं के स्कूल खुले, बच्चों का मास्क और सैनिटाइजर से हुआ स्वागत
घटना के वक्त वहां मौजूद अधिकारियों ने मंत्री को रोकने की कोशिश नहीं की
हैरानी की बात यह है कि जब नेता जी एक आईएएस अधिकारी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे उस दौरान अपर कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला मौजूद था लेकिन उन्हें रोकने की किसी ने कोशिश नहीं की.
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री के अभद्र भाषा उपयोग करने को लेकर भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष विनोद चौवे हमलावर हो गए हैं उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री का यह बयान कांग्रेस के चाल,चरित्र और चेहरा को दर्शाता है. यह बयान इनके दिवालिया मानसिकता को परिचय है. भाजपा युवा मोर्चा ज्ञापन देकर ऐसे अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले नेताओं के खिलाफ FIR कराएगी.