सिंगरौली। बीती रात रेलवे कॉलोनी के मोरवा परिसर में अनियंत्रित ट्रक घुस जाने से अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक 25 मीटर दूर बने रेलवे कॉलोनी मोरवा परिसर में जा घुसा. गनीमत यह रही कि आवासीय परिसर की तरफ बढ़ा ट्रक बिजली के पोल से टकराकर रुक गया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद आक्रोशित महिलाओं ने आज सिंगरौली गोरबी मार्ग को जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. महिलाओं का आरोप था कि खस्ताहाल सड़क होने के बावजूद यहां भारी वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते हैं. इसके साथ ही देसी शराब भट्टी के कारण आए दिन ड्राइवर शराब पीकर वाहन चलाते हैं. जिससे दुर्घटनाएं होती हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कल भी एक ट्रक इसी मार्ग पर पलटा था. आक्रोशित महिलाओं को समझाने पहुंचे एसडीओपी डॉक्टर कृपा शंकर द्विवेदी व मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वस्त किया.