सिंगरौली। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव और इसके लिए जरूरी जानकारी देने के लिये जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर संपर्क कर कोविड संबंधित सभी जानकारी हासिल की जा सकती है.
जिला कलेक्टर ने 07805-1075 नंबर जारी किया है. कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने बताया कि इस नंबर पर किसी भी समय संपर्क कर कोरोना के बचाव से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. साथ ही संभावित लक्षण दिखाई देने पर नजदीक के फीवर क्लीनिक पर अपना टेस्ट कराकर उपचार लिया जा सकता है.