सिंगरौली। गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडीहवा चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा एक मिलिट्री मैन के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार के मामला सामने आया है. जिसके बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
दरअसल, सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडीहवा चौकी में मिलिट्री मैन अपने रिश्तेदार के यहां घूमने जा रहे थे, जहां पर मिलिट्री मैन के साथ पुलिस कर्मियों के द्वारा मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया.
मिलिट्री मैन ने बताया कि वह सिंगरौली जिले में घूमने आए थे तो गढ़वा थाना के नौडीहवा के पुलिसकर्मी उनके साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया. वहीं पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन का कहना है मामले की जांच कराई गई थी, जिसके बाद दोषी पाए जाने पर 6 पुलिसकर्मियों निलंबित कर दिया गया है.