सिंगरौली। नए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ पहली बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था सहित कोरोनावायरस में रात के कर्फ्यू के दौरान आपराधिक गतिविधि रोकने के निर्देश दिए हैं. एसपी के निर्देश के बाद थाना नवागर के प्रभारी ने क्षेत्र के निगरानीशुदा गुंडे-बदमाशों की क्लास लेते हुए उनकी हर एक गतिविधियों की जानकारी ली.
दरअसल, सिंगरौली जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी यूपी सिंह ने निगरानीशुदा गुंडे-बदमाशों को क्षेत्र में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल ना होने की चेतावनी दी है. टीआई ने आदतन अपराधियों के नए पुराने रिकार्ड दुरुस्त किए हैं. थाना प्रभारी ने गुंडा बदमाशों की परेड में मौजूद लोगों को अपनी आदत में सुधार लाने के लिए कहा है. वहीं किसी भी तरह की शिकायत नहीं आने पर उन्हें गुंडा लिस्ट से बाहर करने के लिए जिला प्रशासन से निवेदन करने का भी आश्वासन दिया है.