सिंगरौली। प्रदेश के कई जिलों में कई पुलिसकर्मी और डॉक्टर महामारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए सिंगरौली पुलिस अधिक्षक टीके विद्यार्थी ने ऑन ड्यूटी सभी पुलिसकर्मियों को एंटी कोरोना किट मुहैया कराया है, जिसमें सैनिटाइजर, मास्क और थरमस शामिल हैं. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से इन सबका उपयोग करते हुए सावधानी बरतने का आग्रह किया है.
सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी औचक निरीक्षण पर बरगवां पहुंचे, जहां गोरबी तिराहा पॉइंट पर SAF बरगवां पुलिस बल, जिला बल बरगवां ड्यूटी पर तैनात जवान, डायल 100 बल, बरगवां थाना प्रभारी और उनके स्टॉफ का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें एंटी कोरोना किट बांटी.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने अतिरिक्त ड्यूटी पर लगे बल से कहा कि समय-समय पर गर्म पानी ही पिएं, जिससे कोरोना वायरस से बचाव हो सके. साथ ही सैनिटाइजर और मास्क का यूज करें.