सिंगरौली। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 29 दिसंबर को दिल देना देने वाली घटना सामने आई थी. जहां पर तीन बच्चों की मां के साथ आरोपी द्वारा जबरन घर में घुसकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दूसरे प्रदेश भागने की फिराक में है. जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुधेश तिवारी अपनी टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी भागने लगा. इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी और उनकी टीम ने आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया गया. कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी की अपराध के प्रति इस सक्रियता को क्षेत्र में सराहा जा रहा है.
तीन बच्चों की मां से बलात्कार: दरअसल पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जहां अपने घर में बैठी 25 वर्षीय तीन बच्चों की मां के साथ 28 वर्षीय युवक ने 29 दिसंबर की शाम को घर में घुसकर जबरदस्ती जघन्य तरीके से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी घटना दिनांक से कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी में छुपा हुआ था और छत्तीसगढ़ भागने की फिराक में था. जब महिला ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई तब कोतवाली पुलिस ने दर्द से कराहती पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जिसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है.
दौड़कर बलात्कारी को पकड़ा: तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी ने इस जघन्य घटना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया. तब पुलिस ने जगह-जगह तबीश दी लेकिन आरोपी नहीं मिला. फिर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अन्य प्रदेश की ओर भागने वाला है. जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बिना देर किए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया.
Also Read: |
जघन्य कृत्य से महिला थी खून से लथपथ: कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि ''जब महिला शिकायत करने के लिए थाने आई थी, उसे दौरान महिला खून से लथपथ हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि महिला के गुप्तांग में आरोपी के द्वारा हाथ डाल दिया गया था जिसकी वजह से महिला खून से लथपथ हो गई थी और उसकी स्थिति नाजुक थी. जैसे ही शिकायत करने वाली महिला को पुलिस ने देखा तो उसका मेडिकल चेकअप कराकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में महिला का इलाज जारी है.''