सिंगरौली । राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान नई दिल्ली और पुलिस बल सिंगरौली ने एनटीपीसी विंध्यानगर मैत्री सभागार में अंतरराष्ट्रीय नशा व मादक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया. दरअसल सिंगरौली जिले में अभियान के तहत जनता को मादक पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और सेवन के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराया गया.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे से प्रभावित लोगों को इसके दुष्परिणामों को बताना है. नशे के रोकथाम के लिए गांव और शहर के सभी युवा पीढ़ी को जागरूक होने की जरूरत है, तभी नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सकेगा.