सिंगरौली। जिले के माडा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक परिवार के लिए बहुत दर्दभरी गुजरी. कुदरत के कहर से दो लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि ये लोग अपने घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी तेज चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से तीनों को बैढ़न ट्रामा सेंटर भेजा. अस्पताल पहुंचते- पहुंचते दो लोगों ने दम तोड़ दिया. घायल युवक का इलाज जारी है, उसकी हालत गंभीर है.
बिजली की चपेट में आए 3 लोग : पुलिस के अनुसार सिंगरौली जिले के मारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छतौली गांव में मंगलवार की रात 9 बजे तीन लोग अपने घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान चमक गरज के साथ बादल गरजने लगे. जब तक सभी लोग घर के भीतर जाते, तब तक आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए. इसमें अंब्रेश केवट, पिता महेंद्र केवट उम्र 25 वर्ष, ननकाई उम्र 50 वर्ष तथा तीर्थ साकेत पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
गांव में छाया मातम : घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ट्रामा सेंटर भेजा. अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दो लोगों ने दम तोड़ दिया. युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसमें अंब्रेश केवट पिता महेंद्र केवट उम्र 25 वर्ष एवं नानकाई उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, उसका नाम तीरथ साकेत है. इस हादसे के बाद गांव में मातम फैल गया. पूरी रात गांव के लोग जागते रहे. अगले दिन कई घरों में चूल्हे नहीं जले.