ETV Bharat / state

Singrauli Land Dispute: जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष 1 की मौत, कई लोग जख्मी, घटना का LIVE Video आया सामने - Singrauli land dispute 1 killed

एमपी के सिंगरौली जिले में जमीनी विवाद को लेकर बेखौफ अपराधियों ने लाठी से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी है. (Singrauli Land Dispute) इस खूनी झड़प में कई लोग जख्मी हैं. 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Singrauli Land Dispute
जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 11:03 PM IST

सिंगरौली। जिले में जमीनी विवाद (Land Dispute In Singrauli) को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस घटना में एक व्यक्ति मौत हो गई. दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हैं, इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमे दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे से एक दूसरे पर प्राणघातक हमला करते नजर आ रहें हैं. फिलहाल पुलिस ने 8 लोगों पर मुकदमा कायम कर लिया है. 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में हैं. 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. 2 आरोपी अस्पताल में भर्ती हैं. इनका इलाज जारी है.

जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष
ये है मामला: घटना जिले के झखरावल गांव की है. रविवार की दोपहर विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि झखरावल गांव निवासी राजेन्द्र शाह, रमेश शाह का बृजेश द्विवेदी और उनके परिवार के लोगों से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ा कि, एक दूसरे पर लाठी डंडे से प्रहार करने लगे. इसमें राजेन्द्र के सिर में गम्भीर चोट गई. इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

MP Shajapur जमीन विवाद में पुलिस की मौजूदगी के बीच दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, 6 लोग घायल

शिकायत पत्र में आरोप: मृतक राजेन्द्र शाह के परिजनों ने एसपी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि, देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस के सामने आरोपियों ने मारपीट किया है. मामले की जांच कर रहे देवसर के जियावन थाने के एसआई एनपी तिवारी ने कहा कि, अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा बंद था. इस वजह से फुटेज नहीं मिल पाए हैं. आरोपों की सत्यता का पता नही लगाया जा सकता है.

सिंगरौली। जिले में जमीनी विवाद (Land Dispute In Singrauli) को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस घटना में एक व्यक्ति मौत हो गई. दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हैं, इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमे दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे से एक दूसरे पर प्राणघातक हमला करते नजर आ रहें हैं. फिलहाल पुलिस ने 8 लोगों पर मुकदमा कायम कर लिया है. 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में हैं. 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. 2 आरोपी अस्पताल में भर्ती हैं. इनका इलाज जारी है.

जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष
ये है मामला: घटना जिले के झखरावल गांव की है. रविवार की दोपहर विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि झखरावल गांव निवासी राजेन्द्र शाह, रमेश शाह का बृजेश द्विवेदी और उनके परिवार के लोगों से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ा कि, एक दूसरे पर लाठी डंडे से प्रहार करने लगे. इसमें राजेन्द्र के सिर में गम्भीर चोट गई. इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

MP Shajapur जमीन विवाद में पुलिस की मौजूदगी के बीच दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, 6 लोग घायल

शिकायत पत्र में आरोप: मृतक राजेन्द्र शाह के परिजनों ने एसपी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि, देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस के सामने आरोपियों ने मारपीट किया है. मामले की जांच कर रहे देवसर के जियावन थाने के एसआई एनपी तिवारी ने कहा कि, अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा बंद था. इस वजह से फुटेज नहीं मिल पाए हैं. आरोपों की सत्यता का पता नही लगाया जा सकता है.

Last Updated : Nov 24, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.