सिंगरौली। जिले में जमीनी विवाद (Land Dispute In Singrauli) को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस घटना में एक व्यक्ति मौत हो गई. दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हैं, इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमे दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे से एक दूसरे पर प्राणघातक हमला करते नजर आ रहें हैं. फिलहाल पुलिस ने 8 लोगों पर मुकदमा कायम कर लिया है. 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में हैं. 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. 2 आरोपी अस्पताल में भर्ती हैं. इनका इलाज जारी है.
MP Shajapur जमीन विवाद में पुलिस की मौजूदगी के बीच दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, 6 लोग घायल
शिकायत पत्र में आरोप: मृतक राजेन्द्र शाह के परिजनों ने एसपी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि, देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस के सामने आरोपियों ने मारपीट किया है. मामले की जांच कर रहे देवसर के जियावन थाने के एसआई एनपी तिवारी ने कहा कि, अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा बंद था. इस वजह से फुटेज नहीं मिल पाए हैं. आरोपों की सत्यता का पता नही लगाया जा सकता है.